राजोद ~ ओदूंबर ब्राह्मण समाज की महासभा के अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को ओदूंबर धर्मशाला इंदौर मै सम्पन्न हुए..~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद ~ ओदूंबर ब्राह्मण समाज की महासभा के अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को ओदूंबर धर्मशाला इंदौर मै सम्पन्न हुए.. चुनाव मतदान के जरिये कराये गए. अध्यक्ष पद के लिए दो उमीदवार समाज सेवी आशुतोष शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी चुनावी मैदान मे थे l समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर मतदान मे भाग लिया, इस बारे मे राजोद ओदूंबर ब्रह्मण समाज से जुड़े प्रतिनिधि सुरेश द्विवेदी ने बताया की, महासभा के अध्यक्ष पद लिए हूए चुनाव मे तकरीबन 1100 से अधिक मतदाताओ ने चुनाव मे भाग लिया l चुनाव परिणामो मे आशुतोष शर्मा 120 मतो से अध्यक्ष का चुनाव जीत गए.. वही सतीश जोशी चुनाव हार गए l उल्लेखनीय है की महासभा की 21सदस्यों वाली कार्यकारणी पहले ही निर्विरोध चुन ली गई थी l
श्री शर्मा के अध्यक्ष बनने पर राजोद ओदूंबर ब्राह्मण समाज की और से सुरेश द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, पंडित मुकेश दुबे, पंडित पुनीत द्विवेदी, सुभाष द्विवेदी, शंकर दुबे, संजय द्विवेदी,जानू द्विवेदी, प्रशांत द्विवेदी,अखिल शर्मा, निखिल शर्मा आदि ने बधाई देते हूए हर्ष व्यक्त किया l
Post A Comment: