भोपाल~मनावर महाविद्यालय में ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA)" के तहत सात-दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ~~
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय मनावर में "ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA)" पर सात-दिवसीय दिनांक 19 सितंबर से 24 सितंबर 2022 तक होने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दैनिक जीवन में ऊर्जा के महत्व साथ ही विद्युत ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा के उत्पादन के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा कम से कम ऊर्जा खर्च व इस्तेमाल के बारे में जागरूक होने एवं करने जैसी जिम्मेदारी निभाने के बारे में भी प्रेरित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर सी पांटेल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आई क्यू ए सी हेड डॉ आई एस सस्तिया द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। कार्यक्रम की प्रभारी डॉ अनीता शर्मा द्वारा ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यक्रम के समन्वयक डॉ जितेंद्र सोलंकी द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्राध्यापक डॉ नूतन राजपूत, डॉ पूजा शर्मा, डॉ मनोज पाटीदार, प्रोफेसर सुरेश कवचे, प्रोफेसर अजय सोलंकी, प्रोफेसर रितु माथुरिया, डॉ नीरज चौहान, प्रोफेसर ज्योति बर्फा, प्रोफेसर प्रियंका जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्राध्यापक डॉ नूतन राजपूत, डॉ पूजा शर्मा, डॉ मनोज पाटीदार, प्रोफेसर सुरेश कवचे, प्रोफेसर अजय सोलंकी, प्रोफेसर रितु माथुरिया, डॉ नीरज चौहान, प्रोफेसर ज्योति बर्फा, प्रोफेसर प्रियंका जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post A Comment: