नसरुल्लागंज~ तहसील के ग्राम मगरिया के हाई स्कूल में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर 125 पौधे लगाए ~~
साथ ही नसरुल्लागंज ब्लॉक मैं आने वाले समस्त हाई स्कूलों में मी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ~~
नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम मगरिया के हाई स्कूल में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर 125 पौधे लगाए
साथ ही नसरुल्लागंज ब्लॉक मैं आने वाले समस्त हाई स्कूलों में मी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया सबसे ज्यादा उत्साहित रूप से ग्राम मगरिया स्कूल में देखने को मिला जहां पर बच्चे एवं स्कूल प्रबंधक द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रधानमंत्री का जन्मदिन पर वृक्षारोपण के साथ वृक्षों की सुरक्षा हेतु समस्त जागे तार फेंसिंग करवाई गई इस कार्यक्रम में उपस्थित
,अनिल बकोरिया प्राचार्य ,लखनलाल पंवार,अशोक बांकरिया सुआलाल जाट शिक्षक, अमृत लाल पालीवाल, मती छमा बांकरिया, विनोद कुमार विश्वकर्मा ,दिलीप राजोरिया,राकेश पटेल, पूजा सेन विनोद कटारे अतिथि शिक्षक नदीम खां लेखापाल कुमारी कशिश राठोर तनु मीना तरन्नुम खां पूजा मीना नर्बदी शाहिद खान विनोद ठाकुर आदर्श आदि सभी छात्र-छात्राओं ने पोधा रोपण किया
Post A Comment: