राजोद~ख्वाहिश अग्रवाल ने 95.4% अर्जित कर कक्षा 10 में सबसे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
धार ~धार शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में अध्ययनरत महेश अग्रवाल व मीना अग्रवाल की सुपुत्री ख्वाहिश अग्रवाल ने 95.4% अर्जित कर कक्षा 10 में सबसे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। ख्वाहीश अग्रवाल ने जी तोड़ मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है, साथ ही अपनी इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने माता - पिता, स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाएं और साथी विद्यार्थियों के सहयोग को बताया है। वहीं ख्वाहिश अग्रवाल की भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल करके देश व समाज के लिए कुछ अच्छा कर गुजरने की इच्छा है जिससे वह एक मिसाल कायम कर सके। परिणाम घोषित होने के बाद माता - पिता , दोस्तों व स्कूल परिवार की ओर से ख्वाहिश अग्रवाल को बहुत सारी बधाइयां दी गई।
Home
बड़वानी
राजोद~ख्वाहिश अग्रवाल ने 95.4% अर्जित कर कक्षा 10 में सबसे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Post A Comment: