नसरूल्लागंज~कन्या विवाह पुनः शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान~~
▪︎नसरुल्लागंज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 500 कन्याओं का होगा विवाह~~
नसरूल्लागंज से कन्हैया राठौर की रिपोर्ट ~~
प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ की जा रही है। जिले के नसरूल्लागंज में 21 अप्रैल को सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। इस विवाह समारोह में जिले की 500 कन्याओं का विवाह होगा।
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए 19 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 67 विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की पूर्ण व्यवस्था के लिए नसरूल्लागंज एसडीएम श्री दिनेश तोमर को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।
बारात के साथ आएंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान
नसरूल्लागंज में 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान कृषि मंडी उपज प्रांगण से 500 दूल्हों की बारात के साथ मुख्य समारोह स्थल तक आएंगे। लगभग एक किलोमीटर के रास्ते में आतिशबाजी होगी और बैण्ड की धुन पर बाराती नृत्य करते विवाह स्थल तक आएंगे।
बारातियों का स्वागत
सामूहिक विवाह समारोह स्थल पर बारात पहुंचने पर दूल्हे और बारातियों का वधु-पक्ष के परिजनों द्वारा तिलक लगाकर और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। विवाह स्थल पर पहुंचने पर आदर सत्कार के साथ प्रत्येक वर-वधु के माता-पिता और परिजन दूल्हा-दुल्हन के साथ ही वेदी के समीप बैठेंगे और वैवाहिक संस्कार सम्पन्न कराएंगे।
मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न होगा विवाह
पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न कराया जाएगा। सभी वर-वधु द्वारा एक दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और सात फेरों के साथ ही विवाह सूत्र में बंध जाएंगे। इसके साथ ही वर-वधु के परिजनों द्वारा एक दूसरे को बधाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सभी वर-वधुओं को वेदी पर पहुंच कर नवदाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं और बधाई देंगे।
उपहार सामग्री का वितरण
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 21 अप्रैल को आयोजित विवाह समारोह में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रूपए के प्रावधान में 38 हजार रूपए की सामग्री एवं 11 हजार रूपए का चेक दिया जाएगा। इसमें 6 हजार रूपए आयोजन व्यय भी शामिल है।
कन्ट्रोल रूम
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में आए लोगो की सुविधा के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री गौरव बंसल, नसरूल्लागंज जनपद पंचायत के पीसीओं श्री भगवान सिंह कीर एवं शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में नसरूल्लागंज जनपद पंचायत के पीसीओं श्री हरिशंकर सूरमा की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही अनाउंसमेंट के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरूल्लागंज में शिक्षक श्री रामस्वरूप पंवार एवं श्री चंद्रशेखर शर्मा तथा शासकीय महाविद्यालय नसरूल्लागंज में बुदनी जनपद के एपीओं श्री शैलेन्द्र वर्मा एवं ब्लॉक समन्वयक पीएमएवायजी श्री जितेन्द्र पंवार की ड्यूटी लगाई गई है
Home
सीहोर
नसरूल्लागंज~कन्या विवाह पुनः शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान~~
▪︎नसरुल्लागंज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 500 कन्याओं का होगा विवाह~~
नसरूल्लागंज से कन्हैया राठौर की रिपोर्ट ~~
Post A Comment: