।।  *सुप्रभातम्*  ।।
                ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 बुधवार संवत् 2079 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दोपहर 01:53 बजे तक रहेगी बाद पंचमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:05 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:46 बजे होगा । ज्येष्ठा नक्षत्र रात्रि 11:41 बजे तक रहेगा पश्चात् मूल नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा रात्रि 11:41 बजे तक भ्रमण करते हुए धन राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:28 से 02:03 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।।  जय  हो  ।।

                       *~~  विशेष  :~~*

          आज सायन सूर्य वृषभ मे सूर्य प्रातःकाल 07:55 बजे से , ग्रीष्म ऋतु आरंभ , गंडमूल संपूर्ण दिनरात रहेगा , कुमार रात्रि 11:41 बजे से प्रातःकाल 9:05 बजे तक रहेगा ।।

                  *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
          श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
                  मो. नं.  9425491351

                  *आज का राशिफल*

          मेष :~ आज आयात निर्यात के  व्यापारियों को लाभ और सफलता मिलेगी । कोई खोई वस्तु वापस मिल सकती है । प्रवास , आर्थिक लाभ और वाहन सुख मिल सकता है । वाद - विवाद से दूर रहने मे हितकर है ।

          वृषभ :~ आज आप निर्धारित कार्य सफलतापूर्वक कर सकेंगे । अधूरे कार्य पूर्ण होंगे । शारीरिक , मानसिक स्वस्थता रहेगी । आर्थिक लाभ होगा । बीमारी से राहत मिलेगी । नौकरी वालों को लाभ मिलेगा ।

          मिथुन :~ आज आप संतानों और जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । वाद - विवाद या बहस से दूर रहे । आत्म सम्मान को ठेस पहुँचेगी तथा स्त्री मित्रों द्वारा खर्च या नुकसान हो सकता है । पेट की बीमारियों से ग्रस्त रहेंगे ।

          कर्क :~ आज आप शारीरिक - मानसिक अस्वस्थ्य रहेंगे । छाती में दर्द या किसी विकार से परिवार में अशांति होगी । स्त्री पात्र से मनमुटाव और तकरार हो सकती है । सार्वजनिक मानहानि से दुःख होगा ।

          सिंह :~ आप आज कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय का नशा दिलोदिमाग पर रहेगा , जिससे प्रसन्न रहेंगे । भाई - बहनों के साथ कोई कार्यक्रम करेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आर्थिक लाभ , प्रियजनों की मुलाकात से प्रसन्न रहेंगे ।

          कन्या :~ आज आपके परिवार में आनंद का माहौल रहेगा । वाणी की मधुरता और न्यायप्रिय व्यवहार से लोकप्रियता बढेगी । आर्थिक लाभ हो सकता है । मिष्ठान्न भोजन करेंगे । विद्यार्थियों के लिए अनुकूल है ।

          तुला :~ आज आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति अधिक निखरेगी । शारीरिक , मानसिक स्वस्थता अच्छी रहेगी । मनोरंजन में दोस्तों तथा परिवार के साथ भाग लेंगे । लाभ होगा ।प्रिय व्यक्ति से मुलाकात तथा कार्य सफल होगे ।

          वृश्चिक :~ आज आप मानसिक चिंता एवं शारीरिक कष्ट से परेशान रहेंगे । दुर्घटना या शल्य चिकित्सा से बचे । किसी गलतफहमी न हो इसका ध्यान रखे । स्वभाव क्रोधि रहेगा , अतः विवाद से दूर रहें ।

          धनु :~ आपका आज का दिन आर्थिक , सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि लाभदायक है । मित्रों के साथ पर्यटन स्थल पर जा सकते हैं ।  पुत्र और पत्नी से लाभ मिलेगा । आय वृद्धि तथा व्यापार में लाभ होगा । स्त्री मित्रों से लाभ होगा । अच्छे भोजन का आनंद लेंगे ।

          मकर :~ आपका आज का दिन वसूली , प्रवास , आय आदि के लिए शुभ है । सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी या नौकरी में उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की प्रशंसा होगी । पदोन्नति के योग बन सकते है । पिता से लाभ होगा । प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।

          कुंभ :~ आज आपको स्वास्थ्य में बेचैनी , थकान और ऊबन रहेगी । परंतु मानसिक स्वस्थता रख सकेंगे । शारीरिक अस्फूर्ति से काम मे उत्साह नहीं रहेगा । आफिस मे उच्च पदाधिकारियों की नाराजगी सहना पडेगी ।

          मीन :~ आज आपके स्वास्थ्य पर खर्च होंगे । अचानक खर्च होगा । थोड़ी प्रतिकूलता रहेगी अतः संभलकर बोलें । आकस्मिक लाभ तकलीफें दूर कर देगा । ( डाँ.अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: