झाबुआ~परीक्षा-10वीं की आंसर बुक लाल तो 12वीं की नीले रंग की होगी-प्रश्नपत्र रिसीव करते हुए स्कूल को तस्वीर अपलोड करनी होगी`~


झाबुआसंजय जैन~~

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की टर्म-टू की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए टाइम टेबल जारी हो चुका है। इस परीक्षा में 10वीं का आंसर बुक लाल रंग और 12वीं का आंसर बुक नीले रंग की होगी। टर्म-टू की परीक्षा के लिए बोर्ड ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और आंसर सीट का रंग देखकर ही पता चल जाए की यह कौन सी कक्षा व विषय की है।




तैयारियां अंतिम चरणों में ....
जिले में सीबीएसई बोर्ड से संबंध वाले केंद्रीय स्कूल सहित कई स्कूल संचालित हो रहे है। इनमें सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की टर्म-टू की परीक्षाएं इसी माह 26 अप्रैल से शुरू होना है। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है। इसके पहले ही इस बार टर्म-टू की परीक्षा के लिए बोर्ड ने कुछ नियमों में बदलाव किया है।

 



होगा आंसर बुक का रंग ........
इस साल 10वीं और 12वीं के आंसर बुक का रंग होगा। गणित विषय के लिए हरे रंग का इस्तेमाल 10वीं और 12वीं में किया जाएगा। 10वीं और 12वीं के लिए मेन आंसर बुक बिना ग्राफ  के 32 पेज और ग्राफ  के साथ 48 पेज की  होगीा। अगर एक भी पेज कम होगा तो विद्यार्थियों को रिपोर्ट करनी है। बोर्ड ने कहा है कि ब्लैंक आंसर बुक को सेंटर सुपरिटेंडेंट द्वारा चेक किया जाना है। कोई भी गलती होने पर उसकी सूचना फौरन आरओ को देनी है।


प्रश्नपत्र रिसीव करते हुए स्कूल को तस्वीर अपलोड करनी होगी.......
 प्रत्येक परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट पर सीरियल नंबर लिखना होगा। इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा हॉल परीक्षा के समय से 45 मिनट पहले यानी 9.45 में खोलना है। वहीं आंसर बुक को 10 बजे से 10.15 के बीच बांटना है। 15 मिनट परीक्षार्थियों को सवाल पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। 10.30 बजे से परीक्षार्थी लिखना शुरू कर सकते हैं। बोर्ड ने प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कहा है कि परीक्षा के शुरू होने से 45 मिनट पहले स्कूलों में प्रश्नपत्र पहुंचेगा। इतना ही नहीं प्रश्नपत्र रिसीव करते हुए स्कूल को तस्वीर अपलोड करनी होगी। प्रश्न पत्र के पार्सल को 4 विटनेस और 1 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट के सामने ही खोलना होगा।


किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए 18 परीक्षार्थियों पर एक असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट होंगे.......
एक कमरे में 18 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है। 18 परीक्षार्थियों पर एक असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट होंगे। 20 परीक्षार्थियों के लिए 1,21 से 100 के लिए 2,101 से 400 के लिए 3 और 401 से अधिक के लिए 4 सेंटर सुपरिटेंडेंट होंगे।


बोर्ड ने भेजी मिनट-टू-मिनट की शेड्यूल........
-9 बजे से 10 बजे,परीक्षार्थियों की एंट्री
-10 बजे,प्रश्नपत्र के सील कंट्रोल रूम में खोले जाएंगे
-10 बजे, एंट्री का अंतिम समय
-10 बजे से 10.15 तक,एडमिट कार्ड की जांच
-10.30 बजे,परीक्षा शुरू


Share To:

Post A Comment: