झाबुआ~वकीलों के काले कोट की अनिवार्यता 3 माह के लिए हटाई~~

झाबुआ। लगातार बढ़ते तापमान के बीच भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने वकीलों के काले कोट की अनिवार्यता को तीन महीने के लिए शिथिल कर दिया है। क्योंकि काले कोट से गर्मी में वकीलों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में लू लगने सहित स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने का खतरा भी बढ़ गया था।




पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा.....
51 दिन से जिला 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान से तप रहा है। 17 मार्च 2022 को धुलेंडी के दिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद से अब तक पारा 40 डिग्री से नीचे नहीं खिसका है। 40 डिग्री से ऊपर तापमान की स्थिरता ने पिछले साल के अप्रैल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पांच साल पहले अप्रैल सबसे ज्यादा 28 दिन तपा था। सबसे कम पिछले साल अप्रैल के सिर्फ 18 दिन गर्म रहे यानी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था। पांच साल में ऐसा पहला साल है कि लगातार 51 दिन से पारा 40 से ऊपर ठहरा हुआ है।




15 अप्रैल को अधिसूचना जारी ....





मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने 15 अप्रैल को अधिसूचना जारी की थी। इसमें उन्होंने वकीलों को सफेद शट,काला-सफेद धारीदार या ग्रे कलर की पेंट और बैंड बांधकर कोर्ट में पैरवी कर करने की छूट दी है। यह शिथिलता 15 जुलाई तक प्रदेश के सभी न्यायालयों में लागू रहेगी। इससे वकीलों को कुछ हद तक राहत मिली है।  





................दीपक भंडारी,अध्यक्ष अधिवक्ता संघ-झाबुआ 




Share To:

Post A Comment: