*खेतिया ~पुलिस की कार्रवाई 55 लीटर कच्ची शराब जप्त* ~~

खेतिया,,,,बड़वानी जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रजापति जी ,SDOP राजपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण  व विक्रय को लेकर खेतिया थाना प्रभारी संतोष साँवले,सउनि कैलाश चौहान,सउनि अनिल पाठक ,सउनि श्री राम पाटिल, आरक्षक जावेद मकरानी, आरक्षक हिम्मत मंडलोई, आरक्षक लीला शंकर सैनिक अशोक जाधव की टीम ने कल ग्राम जाहूर में दबिश देकर आरोपी संतोष पिता भट्टूसिंह भंडारी उम्र 36 वर्ष निवासी जाहूर को गोपाल ठाकुर के खेत के किनारे हाथ भट्टी से महुआ शराब का निर्माण करते हुए पकड़ा जिसके कब्जे से प्लास्टिक के डिब्बे में 55 लीटर शराब तथा अन्य उपकरण जप्त किये। पुलिस ने मौके पर ही 80 किलोग्राम के लगभग महुआ लहान को भी नष्ट किया पुलिस ने आरोपी संतोष भंडारी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 89/2022 , धारा 34(2 )अबकारी एक्टमें प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत कर दिया क्षेत्र में  अवैध शराब के विक्रय को लेकर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं ऐसे में पुलिस टीम में लगभग ₹9500 की शराब व शराब निर्माण उपकरण जप्त किया है।
खेतिया से राजेश नाहर


Share To:

Post A Comment: