*खेतिया~शांति समिति की बैठक संकल्प के साथ सम्पन्न*~~

खेतिया~अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती ,संत शिरोमणि सेन जी महाराज जयंती और ईद को लेकर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओपी राजपुर पदम सिंह बघेल अतिरिक्त तहसीलदार हुक़ूमसिंग निंगवाल की उपस्थिति  में खेतिया थाना परिसर में की गई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सभी त्यौहार शांतिपूर्ण एक दूसरे से परस्पर समन्वय कर मनाने का संकल्प किया कार्यक्रमों के आयोजकों ने कार्यक्रमों की रूपरेखा समिति के समक्ष रखी जिस पर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के निर्देश अतिरिक्त तहसीलदार से हुकुम सिंह निगवाल ने दिए इस दौरान नप उपाध्यक्ष प्रदीप निकुंम,थाना प्रभारी संतोष सावले, विद्युत विभाग के AR धीरेंद्र यादव,नगर पंचायत लेखापाल ईश्वर महाले ,डॉ अमन मोदी,शहर के गणमान्य नागरिक ,विभिन्न धर्म संप्रदाय के लोग तथा पत्रकार गण उपस्थित थे।
खेतिया से राजेश नाहर


Share To:

Post A Comment: