नसरुल्लागंज~ एक ही गाड़ी से दो जगह हुए एक्सीडेंट जिसमें दो व्यक्ति की हुई घटनास्थल पर मृत्यु एवं चार गंभीर रूप से घायल जिन्हें किया उपचार के बाद किया भोपाल  रेफर~~

गाड़ी चालाक को पब्लिक में पकड़ कर किया पुलिस के हवाले~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो रिपोर्ट~~

कल नसरुल्लागंज में रात्रि 9:00 बजे के लगभग एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक इनोवा गाड़ी एमपी 04 BA 6822 के चालक द्वारा दो जगह एक्सीडेंट कर 6 व्यक्तियों को अपनी चपेट में लिया जिसमें ग्राम बिजला निवासी प्रवीण उम्र 14 वर्षीय तो 30 से 40 फीट लंबा खींच कर ले गया जिसके कारण प्रोबैंड के सिर पर अधिक चोट आ जाने के कारण उसकी मृत्यु स्पॉट पर हो गई प्रवीण के साथ 4 व्यक्ति और थे जिन्हें गंभीर चोट आने के कारण नसरुल्लागंज स्वास्थ्य विभाग में उपचार के बाद उन तीनों को भोपाल रेफर कर दिया गया है इसी प्रकार से इसी गाड़ी वाले ने कुछ ही सेकंड के बाद नसरुल्लागंज ग्रीन गार्डन के सामने दो व्यक्तियों को इतनी जोर से टक्कर मारी जिसमें एक व्यक्ति कुछ फिट दूर जाकर फिकाया जिस की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दूसरा व्यक्ति डाइट मैं छींक आने के कारण गंभीर चोट आई उसे भी नसरुल्लागंज स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है गाड़ी ड्राइवर को वहां की पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है जब ड्राइवर से पूछा गया तो उसी ने यह बताया कि गाड़ी सोठिया वाले इंद्रजीत सिंह भाटी की है जिसे छिदगांव शादी में गए थे वह से लौटते समय यह हादसा हुआ


Share To:

Post A Comment: