सिहोर~नगर नसरुल्लागंज की आम जनता का कई वर्षों का इंतजार खत्म होगा क्योंकि नगर के बीचो बीच बहने वाला नाला का सोंधी करण की ओर है ~~
इसमें इन अतिक्रमणकारियों की नजर न लग जाए क्योंकि इस नाले पर 18 से 20 फिट तक अतिक्रमण हुआ है ~~
प्रशासन द्वारा समस्त अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज नगर में कई वर्षों से आम जनता हर 5 बरस तक इंतजार करती थी कि कोई भी नया नगर परिषद का अध्यक्ष आएगा और नाले का सोंधीय कारण करेगा लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला उसके बाद नगर परिषद का कार्यभार नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश सिंह तोमर एवं नगर परिषद सीएमओ राजपूत जी के हाथों में आया तो उन्होंने नगर को सोंधी करण और विकास कार्यों की झड़ी लगा जैसे नाली निर्माण ,सड़क निर्माण, पेपर ब्लॉक ,मुक्तिधाम सोंधी करण , और नसरुल्लागंज नगर के समस्त व्यक्तियों का कई वर्षों का इंतजार इन दोनों अधिकारियों ने पूरा किया एवं नाले का सुंदरीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया लेकिन इसमें भी कई व्यक्तियों ने इस नाले पर अतिक्रमण कर इस काम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा ना हो कि अतिक्रमण के चक्कर में करोड़ों रुपए की इस योजना मैं भी रुक जाए इस अतिक्रमण के कारण चक्कर मे क्योंकि प्रशासन द्वारा समस्त अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं अब देखना है कि जिन जिन व्यक्तियों ने नाले पर अतिक्रमण किया है प्रशासन के नोटिस के बाद वह अपना अतिक्रमण हटाते हैं या प्रशासन द्वारा हटाया जाता है यह देखने वाला विषय है क्योंकि करोड़ों रुपए की लागत से नगर का सोंधीय कारण मैं मेन भूमिका इस नाले की है क्योंकि इस नाले की दोनों साइड सड़क निर्माण पेड़ पौधे बैठने के लिए कुर्सियां एवं पानी व्यवस्था रहेगी यह नगर का पहला ऐसा स्थान रहेगा जो देखने लायक रहेगा क्योंकि यह नगर में पहला ऐसा निर्माण कार्य हो रहा है जिससे नगर में चार चांद लग जाएंगे
Home
सीहोर
सिहोर~नगर नसरुल्लागंज की आम जनता का कई वर्षों का इंतजार खत्म होगा क्योंकि नगर के बीचो बीच बहने वाला नाला का सोंधी करण की ओर है ~~
इसमें इन अतिक्रमणकारियों की नजर न लग जाए क्योंकि इस नाले पर 18 से 20 फिट तक अतिक्रमण हुआ है ~~
प्रशासन द्वारा समस्त अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: