राजोद~आगामी कार्य योजनाओं को लेकर बायपास भाजपा कार्यालय राजोद पर एक बैठक का आयोजन~~
पवन वीर राजोद 9993688124 ~~
राजोद~राजोद लाबरिया मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ नेतागण जनप्रतिनिधि, ग्राम केंद्र पालक संयोजक बुथ प्रभारी की आगामी कार्य योजनाओं को लेकर रविवार को बायपास भाजपा कार्यालय राजोद पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुर्व विधायक वेलसिंह भूरिया,मंडल अध्यक्ष दिपक फेमस, पुर्व मंडल अध्यक्ष अमृत पायल,रामेश्वर चोधरी आदि मंचासीन थे अतिथि द्वारा ने पार्टि की रीतिनीति के बारे में अवगत कराया तथा हर घर दस्तक अभियान,बूथ विस्तारक
25दिसम्बर पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयीजी की जयंती सुशासन दिवस के रूप मनाना,28दिसम्बर को श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरेजी की पुण्यतिथि मनाना,जनवरी माह में बूथ विस्तारक योजना, 11 फरवरी पं दीनदयाल उपाध्याय जी कि पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रुप में मनाने सहित अनेक आने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई बैठक पश्चात सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावतजी को श्र्द्धांजलि अर्पित की गई मुकेश शर्मा ने प्रथम सीडीएस रावतजी के उपलब्धीयों व देश के लिए किये गये स्मरणीय कार्यों पर डाला। इस दोरान भाजपा कार्यकर्ता,,वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। आभार विशाल जैन ने माना उक्त जानकारी मंडल मिडिया प्रभारी गोपाल रावडिया ने दी।
Home
धार
राजोद~आगामी कार्य योजनाओं को लेकर बायपास भाजपा कार्यालय राजोद पर एक बैठक का आयोजन~~
पवन वीर राजोद 9993688124 ~~
Post A Comment: