बड़वानी~ नेशनल लोक अदालत में 3403 प्रकरणों का हुआ निराकरण~~
पारित हुआ 5 करोड़ से अधिक का अवार्ड~~
बड़वानी /शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 3403 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस दौरान कुल 5 करोड़ 52 लाख 29 हजार 221 रुपये का अवार्ड पारित हुआ है। लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों से 4150 लोगो को लाभ हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश कुमार सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 14624 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 3079 प्रकरणों का निराकरण होकर उनमें 1 करोड़ 18 लाख 59 हजार 365 रुपये का अवार्ड पारित हुआ है। वही पेडिंग प्रकरण 2518 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 324 प्रकरणों का निराकरण होकर उनमें 4 करोड़ 33 लाख 69 हजार 856 रुपये का अवार्ड पारित किया गया।
Home
बड़वानी
बड़वानी~ नेशनल लोक अदालत में 3403 प्रकरणों का हुआ निराकरण~~
पारित हुआ 5 करोड़ से अधिक का अवार्ड~~
Post A Comment: