बड़वानी~लोक अदालत ने 4 दम्पतियों का मन - मुटाव करवाया दूर स्मृति बतौर दिये फल के पौधे~~
बड़वानी / लोक अदालते अपने उददेश्य में पूरी तरह से सफल हो रही है, आपसी समझौता से प्रकरणों के होने वाले इस निराकरण का लाभ ऐसे दम्पति भी उठा रहे है, जो आपसी मन - मुटाव के कारण एक दूसरे से अलग रह रहे थे।
जिला न्यायालय परिसर बड़वानी में शनिवार को लगी नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार गर्ग, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा महिला हेल्प डेस्क के काउंसलरो की काॅउसलिंग से 4 दम्पतियों ने अपना मन-मुटाव दूर करते हुये पुनः एक दूसरे का हाथ थामकर एक साथ जीवन जीने की कसम खाई है। माता-पिता के इन पुर्नमिलन के साक्षी उनके अबौध बच्चे बने, वहीं न्यायाधीशों, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इन दम्पतियों को एक-एक फल का पौधा स्मृति बतौर भेंट किया है।
इस दौरान दम्पतियों ने भी सभी के सामने प्रण किया कि वे अब छोटी - मोटी बातो पर एक दूसरे से रूठकर अलग नहीं होंगे। क्योंकि वे अब जान चुके है कि आपसी मन-मुटाव से सामाजिक मान-सम्मान तो कम होता ही है। वहीं बच्चों को भी इसका दंश झेलना पड़ता है। लोक अदालत के दौरान जिन दम्पत्तियों का समझौता करवाया गया। उसमें ग्राम पिपलूद, सजवानी, धाबाबावड़ी, निसरपुर के दम्पत्ति सम्मिलित है।
इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार गर्ग, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री आरके सोनी, महिला डेस्क प्रभारी एएसआई श्रीमती रेखा यादव, काउंसलर श्रीमती अनिता चोयल, प्रधान आरक्षक श्रीमती आशा डुडवे, आरक्षक सुश्री गीता कनेश, सुश्री जमना बघेल सहित अन्य न्यायाधीश एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे ।
पति ने पुर्नमिलन पर पत्नि का करवाया ड्यू वैक्सीनेशन
लोक अदालत में आपसी मन-मुटाव के चलते अलग रह रहे पति श्री कैलाश वर्मा ने अपनी पत्नि श्रीमती निकिता वर्मा से हुये पुर्नमिलन को यादगार बनाने एवं जिम्मेदार पति होने का दायित्व निभाते हुये अपनी पत्नि का ड्यू वैक्सीनेशन लोक अदालत में बने विशेष वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचकर करवाया । इस दौरान पति-पत्नि के आग्रह पर न्यायाधीशों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस दौरान उपस्थित रहकर पति-पत्नि के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
Post A Comment: