नसरुल्लागंज~ तहसील मैं नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह चौधरी ने पंचायत चुनाव नामांतरण बनने की तारीख 13 दिसंबर से समस्त ब्लॉक में 13 क्लस्टर बनाए हैं जहा पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे~~
इसी प्रकार तहसील कार्यालय में एक सेंटर बनाया गया है जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की है जहां पर जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत के प्रत्याशियों के नाम निदेशन करेगा~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज तहसील में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी लाखनसिंह चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
वही श्री चौधरी ने बताया की 13 दिसम्बर से चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन किया गया है सभी ग्राम व जनपद पंचायत को हमारे द्वारा सुबह 10:00 बजे चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
वही एक आरो सेंटर तहसील कार्यालय में बनाया गया है, जिसके रिटर्निंग ऑफिसर मैं नियुक्त किया है यहां पर जनपद एवं जिला पंचायत के प्रत्याशियों के लिए नाम निर्देशन करूंगा, ओर हमने 13 कलस्टर बनाए हैं जो पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। जो जनता की सुविधा को देखते हुए बनाए गए हैं।
हमारे पास कुल 254 मतदान केंद्र है। जिसमे 87 पंचायत के पंच व सरपंच के निर्वाचन का कराया आएगा वही हमारे पास जनपद पंचायत में 25 वार्ड है जिनके नाम का निर्देशन करेंगे और 3 वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन करेंगे जो जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन को ईवीएम मशीन द्वारा कराया जाएगा तो सरपंच और पंच का निर्वाचन बैलेट पेपर पर कराया जाएगा ।
वही मतदान समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। वही 3:00 बजे बाद मतदान स्थल पर पंच व सरपंच के मतों की गणना का कार्य किया जाएगा व परिणाम की घोषणा नसरुल्लागंज के आरो सेंटर से की जाएगी। तो वही जनपद पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा कराए जाएंगे और उनकी गणना आरो सेंटर नसरुल्लागंज पर की जाएगी।
बाइट- तहसीलदार लाखनसिंह चौधरी, नसरुल्लागंज
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~ तहसील मैं नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह चौधरी ने पंचायत चुनाव नामांतरण बनने की तारीख 13 दिसंबर से समस्त ब्लॉक में 13 क्लस्टर बनाए हैं जहा पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे~~
इसी प्रकार तहसील कार्यालय में एक सेंटर बनाया गया है जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की है जहां पर जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत के प्रत्याशियों के नाम निदेशन करेगा~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: