नसरुल्लागंज~आज फिर हुआ बड़ा हादसा ढाई दिन का उपवास छोड़ने आई अमेली गनोड़ा की महिलाएं रुजन खेड़ी भिलट देव धाम ~~
बोरखेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कई महिलाएं हुई घायल जिसमें 10 महिलाओं को किया भोपाल रिफर~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज में आज फिर हुआ बड़ा हादसा अमेरी गनोड़ा की महिलाओं द्वारा बाबा भिलट देव का ढाई दिन का उपवास छोड़ने आई थी समस्त महिलाएं रूजनखेड़ी उपवास छोड़ने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से वापिस अमेली गनोड़ा की ओर जाते समय बोरखेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमे कई महिलाओं को चोट आई जिसमें 10 महिलाएं सीरियस स्थिति में उपचार के बाद उन्हें भोपाल रिफर किया गया बाकी 10 महिलाएं का इलाज नसरुल्लागंज स्वास्थ्य विभाग में चल रहा है जिसको छोटी मोटी चोट आई उनको उपचार करने के बाद घर भिजवा दिया गया घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन अधिकारी तहसीलदार महोदय नायक साहब एसडीओपी थाना प्रभारी को मिली समस्त प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल लाया गया एवं समस्त घायलों का उपचार करवाया गया इस विषय पर जॉब नसरुल्लागंज स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉक्टर मनीष सर बताया कि जिन महिलाओं की हालत सीरियस थी उन्हें तुरंत उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया जिनकी हालत मीडियम थी उनका उपचार नसरुल्लागंज स्वास्थ्य विभाग में चल रहा है एवं जिन को मामूली चोट आई उनको मलहम पट्टी कर घर भिजवा दिया गया इसी घटना पर नसरुल्लागंज तहसील दार लाखन सिंह चौहान से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 29 पर्सेंट को चोट आई है इसमें 10 सीरियस को भोपाल रिफर कर दिया गया महिलाओं का उपचार नसरुल्लागंज स्वास्थ्य विभाग में चल रहा है समस्त मरीजों पर निगाह रखी जा रही है अगर कोई पेशेंट की स्थिति नाजुक दिखेगी तो उन्हें भी भोपाल भिजवा दिया जाएगा
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~आज फिर हुआ बड़ा हादसा ढाई दिन का उपवास छोड़ने आई अमेली गनोड़ा की महिलाएं रुजन खेड़ी भिलट देव धाम ~~
बोरखेड़ा के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कई महिलाएं हुई घायल जिसमें 10 महिलाओं को किया भोपाल रिफर~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: