नसरुल्लागंज~~ नगर में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ राम धाम खेड़ापा के उतराधिकारी संत श्री गोविन्द राम जी शास्त्री संत मण्डली सहीत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेश लखेरा के निवास पर पधारें ~~
गुरु महाराज ने समस्त भक्तों को दीया आशीर्वाद 15 दिसंबर से बनापुरा में गुरु महाराज के मुख से शुरू हो रही है श्रीमद्भागवत पुराण~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
आज नसरुल्लागंज में परम संत अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ राम धाम खेड़ापा के उतराधिकारी संत श्री गोविन्द राम जी शास्त्री संत मण्डली सहीत नसरुल्लागंज भेरुंदा में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेश लखेरा के निवास पर पधारें इस अवसर पर राम भक्त महराज जी का स्वागत किया एवम साथ में पधारे संत महात्मा का भी स्वागत सम्मान किया महाराज श्री संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री{उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा} का आगमन उनके मुखारविंद से बानापुरा में दिनांक 15 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना हे इस हेतु से हुआ
महाराज जी ने लखेरा के निवास पर अल्प समय में भक्तों को सम्बोधित करते हुए बताया कि राम की महिमा अपरम्पार है। राम खुद कह गए राम से बड़ा राम का नाम। तो जो बात स्वयं राम कह गए वो कैसे गलत हो सकती है। दरअसल, जीवन का आधार ही राम नाम है। हर जगह राम नाम की महिमा का गुणगान है। राम सिर्फ एक नाम नहीं है। राम नाम तो सबसे बड़ा मन्त्र है। राम नाम की महिमा तो ये है की सदाशिव भोले शंकर भी राम नाम जपते रहते हैं। इसी नाम का वो हर प्रहर जाप करते रहते है। संसार चल ही राम नाम से रहा है। सूर्य, चन्द्रमा, अग्नि, वायु सभी में जो शक्ति है वो सब राम नाम की है। उनके साथ संत पधारें केशव दास शास्त्री,सनमुख ,मोहन दास ,देवाराम,कल्याण दास,किशन दास जी भी उपस्थित रहे
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~~ नगर में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ राम धाम खेड़ापा के उतराधिकारी संत श्री गोविन्द राम जी शास्त्री संत मण्डली सहीत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेश लखेरा के निवास पर पधारें ~~
गुरु महाराज ने समस्त भक्तों को दीया आशीर्वाद 15 दिसंबर से बनापुरा में गुरु महाराज के मुख से शुरू हो रही है श्रीमद्भागवत पुराण~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: