धार~ विजय दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

जल सेना हो , थल सेना हो  या वायु सेना , हमारे देश को सेना समय समय पर पूरी तरह से सुरक्षित किए हुए है । सैनिकों का केवल एक ही दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन जितना सम्मान किया जाए उतना ही कम है । यह विचार नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक स्वप्निल देशमुख के मार्गदर्शन में श्री भोज विद्यापीठ स्कूल में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में लायंस क्लब   के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी द्वारा कही गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  डॉ. चंद्रसेन गायकवाड , प्रमोद सेनापति , भारतसिंह दसोंधी , मोतीलाल रत्नाकर व दुर्गालाल  लश्करी उपस्थित थे । स्वागत भाषण स्कूल प्रिंसिपल कल्याणी गायकवाड द्वारा दिया गया । बच्चों ने विजय दिवस थीम पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । निर्णायकगण सेक्रेटरी विजियारानी सोलंकी द्वारा प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः अनुष्का राठौड़ ,श्वेता सिंह डोड व अमिषा  नारमदेव को घोषित कर शील्ड व सर्टिफिकेट दिया गया । सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । डॉ. श्रीकांत द्विवेदी ने बच्चों को स्लोगन किस तरह से लिखे जाते हैं उसमें किस किस के नंबर मिलते हैं इस पर विस्तार से प्रकाश डाला । भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी की मीना अग्रवाल , डॉली जाधव , मुक्ता गर्ग व ख्वाहिश अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे । आभार सीमा पाल ने माना ।


Share To:

Post A Comment: