बाकानेर~बच्चे तो सभी हीरे होते हैं जरूरत होती है उन्हें तराशने की बसंता अलावा~~

भोपाल सैयद रिजवान अली~~

शासकीय कन्या उमावि विद्यालय बाकानेर स्पोर्ट्स शिक्षक विजय रावत और शिक्षिका बसंता अलावा की मेहनत और  छात्राओं  को मार्गदर्शन देकर एथलेटिक्स गेम  शिक्षा देकर आगे बढ़ाया जिसमें अलीराजपुर में संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैंकक्षा ग्यारहवीं की छात्रा पायल गब्बू डावर ने भाला फेंक में संभागीय स्तरीय में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरी के लिए चयनित हुई हमारे संवाददाता को शिक्षिका बसंता अलावा ने बताया बच्चे तो सभी हीरे होते हैं जरूरत होती उन्हें तराशने की और हम प्रयास कर रहे हैं कि छात्राएं स्कूलगांव नगर स्कूल के साथ मां बाप का और अपने जिले प्रदेश का नाम रोशन करें और भविष्य में ओलंपिक की तैयारी कर देश दुनिया में नाम रोशन करें राज्य स्तरी छात्रा पायल के चयनित होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सूर्यवंशी विकास खंड शिक्षा समन्वयक हेमंत चौहान प्राचार्य प्रज्ञा शिक्षिका किरण वास्केल प्रकाश बोर्डिंया जन शिक्षक तेजा लाल पंवार
कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं सैयद मसीरा अली 
मैंहविश अली ने शुभकामनाएं दी और स्पोर्ट्स शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया l


Share To:

Post A Comment: