झाबुआ~साहब चुनाव की तैयारी के साथ-साथ एक नजर वैक्सीनेशन पर भी हो जरूरी~~

अभी 12 हज़ार लोगो को वेक्सीनेशन का प्रथम डोज लगना बाकी है~~

*ब्यूरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~

झाबुआ।वैक्सीनेशन को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ही नहीं मध्य प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर अथक प्रयास रत है। ऐसे में झाबुआ  कलेक्टर सोमेश मिश्रा भी लगातार वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं।और जिले को आने वाली तीसरी लहर महामारी से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। किन्तु झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक की बात करे तो यहाँ  वेक्सीलेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी जगह  मुस्तेद व प्रयास रत है। किंतु स्थानीय प्रशासक का वैक्सीनेशन को लेकर ढील पोल रवैया नजर आ रहा है। ओर यह वजह है कि 1 लाख 15 हज़ार पात्र वेक्सीलेशन में अभी मात्र 1 लाख 3 हज़ार के लगभग लोगो को प्रथम डोज लग पाया है।जबकि 12 हज़ार लोगो को प्रथम डोज लगना अभी भी बाकी है। यह उक्त प्रयास भी पूर्व एस.डी.एम एल एन गर्ग व अनिल भाना व डॉक्टर सेलक्षी वर्मा की मेहनत से हो पाया है वही दूसरे डोज की बात करे तो यहाँ दूसरा डोज 68425 लोगो को लगा चुका है। जबकि 35 हज़ार के करीब लोगो को अभी दूसरा डोज लगना बाकी है। ऐसे में दिनांक 16 दिसम्बर को महा अभियान के तहत 6000 लोगो को वेक्सीलेशन किया जाना था मगर मात्र  5141 लोगों को वेक्सीलेशन किया गया जो निर्धारित लक्ष्य से भी कम था ऐसे  मे ओमीकॉर्न वायरस से बचने के लिए वेक्सीनेशन का होना अनिवार्य है फिर ऐसे में इस तरह लक्ष्य पूर्ति नही हो पाएगी तो नए वेरियंट से बच पायेगा मेघनगर ब्लाक यह तो वक्त बताएगा या जिला कलेक्टर मामले को सज्ञान में लेकर स्थानीय प्रशासक पर कोई ठोस कदम उठाएंगे या अभी-अभी पदभार ग्रहण करने वाली एसडीएम साहब चुनावी तैयारियों तक ही सीमित रहेगी।


Share To:

Post A Comment: