बाकानेर~ वरिष्ठ सचिव निर्मल सिसोदिया बाल बाल बचे~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर~~
बाकानेर ~नगर में इन दिनों टू व्हीलर फोर व्हीलर बालिग और नाबालिग वाहन चालक इतनी तेज गति से वाहन चला रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं, शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैl
वरना कभी बड़ा गंभीर हादसा हो जाएगा हाल ही में गुरुवार को ग्राम पंचायत टवलाई खुर्द के सचिव एवं सचिव संगठन के परामर्शदाता वरिष्ठ सचिव निर्मल सिसोदिया को बाकानेर बाईपास पर फोर व्हीलर वाहन चालक ने तेज गति से चलाते हुए उड़ा दिया, उन्हें ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां, सिरमें चोट आई प्राथमिक चिकित्सा सिरमें टांके लगाने के बाद छुट्टी कर दी है और डॉक्टर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र धारवे ने परामर्श देते हुएकहा है कि इंदौर से जाचे करवा ले, अंदरूनी चोट हो तो सामनेआ जाएगी और उसका उपचार हो जाएगा,फिलहाल निर्मल सिसोदिया स्वास्थ्य हैं और उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है हमारे संवाददाता को बताया उन्होंने की मैं प्रतिदिन शंकर मंदिर और स्थानीय दरगाह सलीम बाबा शबराती बाबा दर्शन के लिए जाता हूं और उनकी की दुआओं से ऊपर वाले ने बचा लिया उन्होंने कहा नगर एवं बायपास तक स्पीड ब्रेकर गति अवरोधक
बनना जरूरी है और शासन प्रशासन को तेज गति से चलाने वाले टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन चालकों की लगाम कसना भी जरूरी हैl
Post A Comment: