बाकानेर~आत्महत्या करने वाले उपयंत्री प्रवीण पंवार को जनपद गंधवानी में जाकर जिले के सभी जनपद में कार्य कर रहे कर्मचारियों के श्रधांजलि दी और कलमबंद हड़ताल का एलान किया ~~
बाकानेर (सैयद रिजवान अली )~~
गंधवानी जनपद के कार्यरत उपयंत्री प्रवीण पंवार हाल मुकाम पानसेमल बडवानी के आत्म हत्या के मामले ने टूल पकड़ लिया हैं धार जिले के सभी जनपदों में कार्यरत म.प्र. डिप्लोमा इंजिनियर एशोसिएशन , संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ , म.प्र.पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ , म.प्र. पंचायत कर्मचारी अधिकारी महासंघ , म.प्र. पंचायत सचिव संघठन , म.प्र. ग्राम रोजगार संगठन , म.प्र. वाटरशेड अधिकारी कर्मचारी संघ , म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन संघ , जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी आदि के सदस्य और पधाधिकरियो ने गंधवानी जनपद में पहोच कर प्रवीण पंवार को श्रधांजलि देते हुवे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान , माननीय राज्यपाल महोदय से धार जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ के अन्य जिले में स्थानान्तरण की मांग एवं उपयंत्री स्वर्गीय पंवार के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति और आत्म हत्या के प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों को दण्डित किये जाने की मांग करते हुवे कलम बंद हड़ताल का एलान किया हे और जिला पंचायत मुख्यालय धार पर प्रदर्शन किया जायेगा सचिव संगठन जिला अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह रघुवंशी , रोजगार सहायक संगठन के अध्यक्ष विक्रम शिंदे , जिलाध्यक्ष विरल पटेल , मनरेगा संघ अध्यक्ष प्रद्युन पाटीदार , उपयंत्री नितिन परमार , राकेश डागरे , प्रताप वास्केल , संतोष खांडे , मनोज मुजाल्दे , श्री तिवारी , गणेश सूर्यवंशी राहुल सिंगर आदि ने की उक्त जानकारी रोजगार सहायक संगठन के प्रकाश वर्मा और मनरेगा के धनसिंह ठाकुर और उपयंत्री नितिन परमार ने दी
Home
धार
बाकानेर~आत्महत्या करने वाले उपयंत्री प्रवीण पंवार को जनपद गंधवानी में जाकर जिले के सभी जनपद में कार्य कर रहे कर्मचारियों के श्रधांजलि दी और कलमबंद हड़ताल का एलान किया ~~
बाकानेर (सैयद रिजवान अली )~~
Post A Comment: