राजोद~सिंधिया के मंत्री बनने से खुशी~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद~राज्यसभा सांसद श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भारत सरकार मैं कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर राजोद बस स्टैंड पर दत्तीगांव मित्र मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम गणेश जी मंदिर पर पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर ढोल नगाड़ों के साथ शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओं में उत्साह उमंग थी व इस बीच मोदी जिंदाबाद, दत्तीगांव जिंदाबाद, व ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाये गए।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ ओम बन्ना संदला, मन्नालाल  पुरोहित, सुनील द्विवेदी, भारत सिंह सोलंकी,आशीष शर्मा,दीपक वीर, राजेश बेरागी, धर्मेंद्र सिंह राठौर, अनिल चौधरी, प्रकाश ,गोरव राज पुरोहित एवं दत्तीगांव मित्र मंडल व भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share To:

Post A Comment: