*खबर का असर*
*झाबुआ~खबर लगने के बाद ठेकेदार अपने किये कार्यो में कर रहा लीपापोती,मगर सच है साहब छिपेगा नही*~~
*सामान लगाना कौनसी कम्पनी का ओर ठेकेदार लगा कौनसी कम्पनी का रहा*~~
*एल एल कंस्ट्रक्शन कंपनी की खबर लगने के बाद जिला कलेक्टर ने दिए थे जाँच के आदेश*~~
*ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगाकर अधिकारियों को हाथो मे दिखाई दिल्ली*
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~
झाबुआ - आदिवासी बाहुल्य जिले में विकास की नई इबारत लिखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नही प्रदेश के मुखिया मामा शिवराजसिंह चौहान भी सतत मनन कर नवीन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश मे विकास कार्य कर रहे है। जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्कुलो व आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य पी एच ई विभाग के माध्यम से इस कार्य का ठेका एल एल कंस्ट्रक्शन कंपनी गुजरात को दिया गया था, मगर एल एल कंस्ट्रक्शन कंपनी के किये गए कार्यो को लेकर हमारे द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था जिसके बाद जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा इस मामले में जांच के आदेश दिए गए
*ठेकेदार कर रहा लीपापोती , मगर सच कहा छिपता है साहब*
जिला कलेक्टर के जांच आदेश के बाद अब ठेकेदार अपने कार्यो को अच्छा बताने के लिए अपने वर्करों को भेजकर उसे दुरस्त करने में लगा है। मगर सच कहा छुपता है साहब,ठेकेदार ने निविदा शर्तो के तहत कौनसी कम्पनी का सामग्री का उपयोग करना था उस सामग्री का उपयोग न कर जिले के सम्बंधित अधिकारियों को हथेली में दिल्ली दिखाने का काम किया है अब देखना है की इस मामले को लेकर अधिकारी क्या जांच रिपोर्ट पेश करते है
*यह भी जांच का विषय*
सबसे बड़ी बात यह है कि जिन अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सोंपी गई है उन्हें यह भी देखना होगा कि वास्तव में जो सामग्री टेंडर निविदा में लिखी वह लगी है या नही , बोरिंग में मोटर 2 हार्स पावर की है या नही बोरिंग में कोन सी कम्पनी का पाइप उतारा गया , वास्तव में बोरिंग से पानी की टँकी तक गया पाइप तय कम्पनी का है या नही , बेसिंग कौन सी कम्पनी के है आईएसआई मार्क है या नही यह सब जांच के विषय है मगर हमारे पास लापरवाही घटिया सामग्री के पुख्ता सबूत है जो जिलाधिकारी महोदय के पास जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद प्रकाशित किये जायेंगे
अब देखना यह है कि जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद जिला कलेक्टर महोदय क्या कार्यवाही करते है क्या ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा , ठेकेदार द्वारा जो सामग्री लगाई गई जितनी राशि आहरण की गई उससे वसूली जाएगी यह सब जल्द सामने आएगा
Home
झाबुआ
*खबर का असर*
*झाबुआ~खबर लगने के बाद ठेकेदार अपने किये कार्यो में कर रहा लीपापोती,मगर सच है साहब छिपेगा नही*~~
*सामान लगाना कौनसी कम्पनी का ओर ठेकेदार लगा कौनसी कम्पनी का रहा*~~
*एल एल कंस्ट्रक्शन कंपनी की खबर लगने के बाद जिला कलेक्टर ने दिए थे जाँच के आदेश*~~
*ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगाकर अधिकारियों को हाथो मे दिखाई दिल्ली*
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~
Post A Comment: