।।  *सुप्रभातम्*  ।।
                ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 09 जुलाई 2021 शुक्रवार संवत् 2078 मास आषाढ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि संपूर्ण दिनरात रहेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:52 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:10 बजे होगा । आद्रा नक्षत्र रात्रि 11:44 बजे तक रहेगा पश्चात् पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मिथुन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 10:49 से 12:29 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:56 बजे तक रहेगा , लेकिन 12:29 से 12:58 बजे तक का समय श्रेष्ठ रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।।

               *--:  विशेष  :--*

          आज पितृकार्य अमावस्या , सर्वार्थ सिद्ध योग रात्रि 11:14 से अगले दिन सूर्योदय तक रहेगा ।।

                  *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
          श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
                  मो. नं.  9425491351

                    *आज का राशिफल*

          मेष :~ आज आपको नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी एवं नए कार्य प्रारंभ कर सकेंगे । मन में शीघ्र परिवर्तन से कुछ दुविधा रहेगी । नौकरी - व्यवसाय में स्पर्धा का सामना करना पडेगा । किसी निश्चित हेतु के लिए कार्य करने कि प्रेरणा मिलेगी । छोटे प्रवास का योग है । महिलाएं वाणी पर संयम रखे ।

          वृषभ :~ आज आप अनिर्णय से हाथ में आया हुआ अवसर गँवा सकते हैं और उसका लाभ नहीं ले सकेंगे । विचारो में खोए रहेंगे इसलिए कोई निश्चित निर्णय नहीं ले सकेंगे । कोइ भी नया कार्य का प्रारंभ नही करे । वाद - विवाद या चर्चा में जिद्दी स्वभाव से घर्षण हो सकता है । वाक्चातुर्य से किसी को रिझा सकते हैं ।

          मिथुन :~ आप आज के दिन की शुरुआत प्रफुल्लित मन और स्वस्थ चित्त से करेंगे । मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन कर सकते है । आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है । खर्च पर संयम रखें । मन से नकारात्मक विचारों को दूर करे ।

          कर्क :~ आज आपको मानसिक अस्वस्थता रहेगी । किसी एक निश्चित निर्णय पर नहीं पहुंच पाएँगे और असमंजसता से मानसिक कष्ट होगा । सम्बंधियों अनबन हो सकती है । पारिवारिक कार्यों मे खर्च होगा । झगडे से दूर रहे । मुसीबतों का तत्काल निवारण करें । अकस्मात से संभले । अविचारी व्यवहार से दूर रहे।

          सिंह :~ आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । फिर भी दुविधापूर्ण मानसिकता से आया हुआ अवसर गँवा देंगे । मन विचारो में खोया रहेगा । नए कार्यों का आरंभ न करें । स्त्री मित्रों से भेंट होगी तथा उनसे लाभ भी होगा । दोस्तों के साथ प्रवास - पर्यटन  होगा , जो कि लाभदायक रहेगा । व्यापार में लाभ होगा । धनप्राप्ति के योग हैं ।

          कन्या :~ आपका आज का दिन शुभफलदायक रहेगा । नए कार्यों मे सफलता मिलेगी । व्यापारी तथा कर्मचारीयों के लिए लाभप्रद है । उनकी पदोन्नति की संभावना है । अधिकारियों से लाभ होगा । धन , मान - सन्मान मिलेगा । पिता से लाभ होगा । सरकारी कार्य संपन्न होंगे । सरकार से लाभ होगा । ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है ।

          तुला :~ आज आप बौध्धिक तथा लेखन में सक्रिय रहेंगे । नए कार्य के प्रारंभ के लिए अच्छा है । व्यवसाय में लाभ होगा । विदेश के मित्र या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे । व्यवसाय या नौकरी पर सहकर्मीयों से सहयोग कम रहेगा । स्वास्थ्य संभाले । संतानों के विषय में दुविधा रहेगी ।

          वृश्चिक :~ आप आज का दिन सावधानी से बिताए । नए कार्यों का प्रारंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें । अनैतिक कामवृत्ति से दूर रहें । राजकीय गुनाह से सम्बंधित तथा सरकारी प्रवृतियों से दूर रहे । नए सम्बंध स्थापित करने से पहले गंभीरता से विचार करें । अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा ।

          धनु :~ आज आपका दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से बितेगा । मनोरंजन के दुनिया की सैर करेंगे । पार्टी , पिकनिक , प्रवास , सुंदर भोजन तथा वस्त्रपरिधान का आनंद लेंगे । विचारों मे अस्थिरता रहेगी । बौद्धिक तथा तार्किक विचार - विमर्श होगा । भागीदारी से लाभ होगा । सम्मान और ख्याति मिलेगी ।

          मकर :~ आज आप के व्यापार में विस्तार हो सकता है । इस दिशा में कदम बढ़ाऐगें । लेनदेन में सरलता रहेगी । घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा । आवश्यक खर्च होगा । नौकरी में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा । व्यापारियों को कानूनी परेशानी आ सकती है । विदेश के साथ व्यापार बढेगा । शत्रु पराजित होंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।

          कुंभ :~ आप आज नए कार्य का प्रारंभ नही करे । विचारो में अस्थिरता रहेगी । महिलाएं वाणी पर संयम रखे । यात्रा टालें । संतान की चिंता रहेगी । आकस्मिक खर्च हो सकता है । पेट की व्याधियों से सावधान रहें ।

          मीन :~ आपका आज के दिन अरुचिकर घटनाओ से उत्साह नहीं रहेगा । परिवार वालों के साथ वाद विवाद होगा । शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगडने से अनिद्रा रहेगी । महिलाओं से व्यवहार में सावधान रहे । धन और कीर्ति की हानि हो सकती है । नौकरी वाले चिंतित रहेंगे । स्थायी संपत्ति , वाहन आदि के दस्तावेज करने में सावधानी रखें ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: