खिलेडी~~अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सेवा सहकारी समिति के द्धारा किया वृक्षारोपण~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
पर्यावरण प्रदूषण और प्रकृति के दोहन की सजा दुनियां भुगत रही है। जिस गति से जंगलों का सफाया हुआ है उतनी ही तेजी से मानव जीवन में परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। इसलिए आज जरूरत वृक्षों के संरक्षण की है। हालातों को देखते हुए सघन वृक्षारोपण समय की मांग है परिस्थितियों की नाजुकता को समझते हुए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हरियाली लाने के प्रयास जारी है।
वही अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष मे अनाज गोदाम पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा पौधारोपण किया गया।
वही समिति के प्रबन्धक दुलेसिंह गोयल एवं साहप्रबन्धक वरदींचन्द्र पाटीदार ने बताया कि वृक्ष हमारा जीवन है जब तक हम वृक्षों को नहीं संवारेंगे मानव जीवन का भला नहीं हो सकता है।केवल वृक्षों की महत्ता बल्कि अनमोल मानव जीवन की उपयोगिता समझने के लिए भी है।
इस अवसर पर सेवा समिति के प्रबन्धक दुलेसिंह गोयल,साहप्रबन्धक वरदींचन्द्र पाटीदार, भागीरथ पाटीदार,महेश मुकाती,लाखनसिंह गिरवाल,सदिंप गोयल आदि उपस्थित थे।
Home
धार
खिलेडी~~अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सेवा सहकारी समिति के द्धारा किया वृक्षारोपण~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: