खिलेडी~~निरंकुश चोरियों पर कब लगेगा अंकुश, धार एसपी से लगी है आशा, कानवन थाने पर होगा चोरियों का खुलासा~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

  विगत वर्षों में कानवन थाने की उपलब्धियों का सेहरा तत्कालीन टी आई कमलसिह गेहलोद के सर रहा। श्री गेहलोद ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से पुलिस प्रशासन  नागरिकों पत्रकारों के बीच श्रेष्ठ छवि को लेकर प्रशासनिक कार्यों में पुलिस विभागीय कार्य को पूर्ण किया। कानवन पुलिस थाना के चोरी ,डकैती ,लुट मादक पदार्थों कि तस्करी सहित गोरख धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपीयों को जैल की सलाखों के पीछे भेजा है।
वर्तमान समय अभी उल्टा दिखाई पड़ता है। धार जिले में धार एसपी अदित्यप्रतापसिंह के निर्देश पर नित्य किसी ना किसी थाने की सफलता की खबरे पड़ने ओर सुनने को मिलती है सिवाय कानवन थाने के? लोगों को धार एसपी साहब से आशा लगी हुई है कि क्षेत्र की चोरियों का खुला हो और चोरीयों व अन्य अपराध पर अंकुश लगे।
खिलेडी क्षेत्र में कुछ महीनों से चोरी की घटना लगातार होती रह रही है। अज्ञात बदमाशो ने कई मकानो को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।कई अलग-अलग मकानो मे चोरी को अंजाम देकर मोटरसाइकिल, नगदी 50000रु, 500ग्राम चाँदी एवं दस बकरीया व नये कपड़े चुराकर ले जाने मे कामयाब रहे।घटना के बाद अब तक कानवन पुलिस चोर पकड़ने मे नाकयाम रही। सात आठ महा बीतने जाने के बाद भी खिलेडी मे हुई चोरी का कानवन पुलिस द्वारा खुलासा नहीं कर पाना जनता के बीच असुरक्षा का भाव पैदा करता है।

*कानवन पुलिस प्रशासन सुस्त,चोरो के हौसले बुलंद*

चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है।मंगलवार रात्रि मे शिव कालोनी स्थित एक मकान के मैन गेट के अंदर रखी मोटरसाइकिल चुरा ले गए।हरिदास वैष्णव ने बताया जिस जगह से गाड़ी ले गए वही पर चार मोटरसाइकिल व एक कार भी खडी थी।इन सभी गाडी मे से सिर्फ सुपर स्पेलडर गाडी ले गए।सातीर चोरो ने हमारे घर के मेन दरवाजा बहार से बंद कर दिया था हम सुबह उठे तब पता चला की एक गाड़ी चोरी हो गई।तब हरिदास वैष्णव ने कानवन थाना पर लिखित ‌मे आवेदन देकर सुचना दी। अब देखना है की कानवन पुलिस चोरो को पकडने मे सफल‌ होती है या नहीं या यूं ही क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी रहेगा।

*लगता चेन की नींद सोई पुलिस*

एक अौर जहाँ  रात्रि मे चोरी की वारदाते हो रही है वही दुसरी अौर कानवन पुलिस चेन की निंद सोती नजर आ रही है पुलिस द्धारा रात्रि मे की जा‌ने वाली गस्त भी औपचारिकता ही दिखाई पड़ती है जिससे चोरो के हौसले बुलंद है पुलिस द्धारा अगर रात्रि मे अपनी जिम्मेदारी का निरवाह कर गस्त की जाए तो भी चोरी की वारदात को रोका जा सकता है ग्राम खिलेडी कानवन थाने का अतिम गाँव है जो सरदारपुर व बदनावर तहसील की सिमा पर है जहाँ रात्रि मे भी मागोद कानवन मार्ग पर आवागमन रहता है एसे मे चोर रात्रि मे अपने कार्य को अंजाम देकर निकल जा ते है।

*जिम्मेदार का कहना है*
मे कानवन थाने पर बात कर दिखवाता हुं जल्द कार्यवाही होगी।

आदित्य प्रताप सिंह जिला अधीक्षक


Share To:

Post A Comment: