।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 04 जुलाई 2021 रविवार संवत् 2078 मास आषाढ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि रात्रि 07:56 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:50 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:11 बजे होगा । अश्विनी नक्षत्र प्रातः 09:05 बजे तक रहेगा पश्चात् भरणी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मेष राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:31 से 07:11 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 से 12:57 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज भद्रा प्रातः 06:43 से रात्रि 07:56 बजे तक रहेगा । गंडमूल प्रातः 09:05 बजे तक , सर्वार्थ सिद्ध योग सूर्योदय से प्रातः 09:05 बजे तक रहेगा ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपके हर कार्य उत्साह और उमंग के साथ होगा । तन - मन में स्फूर्ति और ताजगी रहेगी । पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा । यात्रा का योग है । धन लाभ , उत्तम भोजन और भेंट - उपहार मिलने से आनंद में वृद्धि होगी ।
वृषभ :~ आज आपमे क्रोध और हताशा रहेगी । शारीरिक स्वास्थ्य बिगड सकता है । घर - परिवार की चिंता के साथ खर्च से भी चिंतित रहेंगे । उग्रवाणी से मनमुटाव और झगड़ा हो सकता है । परिश्रम व्यर्थ जाएगा । गलतफहमी से बचे ।
मिथुन :~ आज आपके परिवार में खुशी और आनंद का माहौल रहेगा । नौकरी - धंधे में लाभ मिलेगा । उच्च पदाधिकारीगण कार्यों की प्रशंसा करेंगे । स्त्री मित्रों से लाभ होगा । आय मे वृद्धि हो सकती हैं । संतानों से शुभ समाचार मिलेंगे ।
कर्क :~ आज आप घर की साज - सजावट पर विशेष ध्यान देंगे । नए घरेलू सामान खरीद सकते है । व्यापारियों और नौकरी वालो को लाभ तथा पदोन्नति हो सकती हैं । पारिवारिक सुख - शांति रहेगी । सरकारी लाभ मिलेगा । मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आर्थिक लाभ होगा । सभी कार्य स्वस्थता और सरलतापूर्वक पूरे होंगे ।
सिंह :~ आज आपके स्वभाव में उग्रता और क्रोध से काम में मन नहीं लगेगा । वाद - विवाद में अहम से नाराजगी झेलनी पड़ेगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । बिना सोचे निर्णय लेने या कदम उठाने से नुकसान हो सकता है । नौकरी , व्यापार में अवरोध से निर्धारित कार्य पूरे नहीं कर सकेंगे । धार्मिक यात्रा होगी ।
कन्या :~ आपके लिए आज नए कार्य आरंभ नहीं करे । बाहर के खाने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है । क्रोध को नियंत्रण में रखने के लिए मौन अधिक कारगर होगा । खर्च अधिक होगा । हितशत्रु अहित न करें ध्यान रखें । आग और पानी से बचें । सरकार विरोधी या अनैतिक प्रवृत्तियाँ आफत खड़ी न करें इसका ध्यान रखें ।
तुला :~ आज आपका प्रणय , रोमांस , मनोरंजन और मौज - मस्ती का दिन है । सार्वजनिक जीवन में आप महत्ता प्राप्त करेंगे । यश और कीर्ति में वृद्धि होगी । भागीदारों के साथ लाभ की बात होगी । सुंदर वस्त्र या वस्त्राभूषणों की खरीदारी करेंगे । तंदुरुस्ती और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी । मित्रों के साथ पर्यटन होगा ।
वृश्चिक :~ आज आप अनिश्चितता और सुखशांति के साथ घर में समय बिताएंगे । शारीरिक तथा मानसिक प्रसन्नता कार्य में उत्साह बढाएगी । आफिस में सहकर्मियों के सहयोग से अनेक कार्य पूर्ण कर सकेंगे । अधूरे कार्य पूरे होंगे । आर्थिक स्थिति अच्छी रहने से खर्च मे परेशानी नही आएगी ।
धनु :~ आज आप यात्रा - प्रवास स्थगित रखे । कार्य की निष्फलता से हताशा होगी जिससे क्रोधित रहेंगे । परंतु क्रोध को नियंत्रण में रखने से बात अधिक नहीं बिगड़ेगी । पेट सम्बंधी बीमारियों से परेशानी होगी । वाद - विवाद या चर्चा में रहने से समस्या होगी । संतानों की चिंता रहेगी । धन - प्राप्ति के लिए अनुकूल दिन है ।
मकर :~ आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहे । कौटुंबिक क्लेश से मन व्यथित रहेगा । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । सार्वजनिक अपयश या अपकीर्ति मान- प्रतिष्ठा को हानि पहुँच सकती है । पर्याप्त आराम और नींद न मिलने से स्वास्थ्य खराब होगा । ताजगी तथा स्फूर्ति का अभाव रहेगा । स्त्री वर्ग से नुकसान का भय है ।
कुंभ :~ आज आप स्वयं को बहुत राहत महसूस करेंगे । शारीरिक स्वस्थता उत्साह में वृद्धि करेगा । पड़ोसियों और भाई बहनों से अधिक मेल - मिलाप रहेगा । घर में मित्रों और स्नेहियों के आगमन से प्रसन्नता होगी । प्रवास हो सकता है । प्रिय व्यक्ति का सहवास और भाग्य वृद्धि का योग है ।
मीन :~ आज आप अपने खर्च के अतिरिक्त क्रोध और जीभ पर संयम रखे । किसी से वाद विवाद हो सकता है । आर्थिक मामले या लेन - देन में सावधान रहे । पारिवारिक झगड़े होंगे । नकारात्मक विचार मन पर न आने दे । खान - पीन की लापरवाही से स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: