झाबुआ~150 यूनिट बिल पर मिलती है राहत,100 यूनिट तक बिल अब भी100 रुपए ही -मिली 1 रु. यूनिट बिजली बिल की राहत~~
झाबुआ। संजय जैन~~
जून माह में जिले के बिजली उपभोक्ताओं ने 1 रुपए यूनिट की बिजली का भुगतान किया। इस तरह ग्रामीण क्षेत्र के 90 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र के 50 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिल में राहत की योजना का लाभ मिला। जून माह में 30 प्रतिशत बिजली अधिक जलाई गई। शहरी क्षेत्र में लगभग 40 लाख यूनिट रोज की खपत हो रही है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंध निदेश अमित तोमर के मुताबिक संभाग में इस योजना में हर माह पात्र उपभोक्ताओं को लगभग 100 करोड़ रुपए की रियायत दी जा रही है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत पर उपभोक्ता इस योजना की पात्रता के दायरे में नहीं आते हैं।
संभाग के लाखो उपभोक्ता लाभान्वित....
पिछले माह संभाग के लाखो लाखो उपभोक्ताओं को एक रुपए यूनिट बिजली की पात्रता हासिल कर लाभ लिया है। बिजली कंपनी एमडी ने बताया कि पिछले माह इंदौर जिले के 3 लाख से ज्यादा,उज्जैन,धार, खरगोन,देवास जैसे अन्य बड़े जिले के 2.50 लाख और अन्य जिलों के एक से दो लाख उपभोक्ताओं को 1 रुपए यूनिट वाली सस्ती बिजली का लाभ दिया गया।
100 या 150 यूनिट तक खपत पर मिलता है फायदा......
पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली की खपत होने पर फायदा मिलता है। 30 दिन में प्रथम 100 यूनिट तक बिजली जलाने पर 1 रु.यूनिट की दर से बिल भुगतान करना होता है। 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता भी पात्र होते हैं। प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रु.प्रति यूनिट की दर के अलावा शेष 50 यूनिट बिजली प्रचलित दर से उपलब्ध कराकर बिलिंग की जाती है।
बिजली सेवाओं की एप से होगी मॉनिटरिंग......
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ता सेवाओं को हाईटेक करते हुए एप आधारित व्यवस्था लागू करने जा रही है। इससे उपभोक्ता सेवाओं में लगने वाला समय और घटेगा। सेवाएं देने के विभिन्न चरणों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए कंपनी के सभी 15 सर्कल के इंजीनियरों,लाइन स्टाफ ,आईटी एवं मानव संसाधन शाखा के प्रमुखों की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद इनका अपने जिलों के संभागों में क्रियान्वयन किया जाएगा।
Post A Comment: