खिलेडी~~खिलेडी टिका केंद्र पर 18+के 200लोगो को पहला डोज लगाया~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिडवाल द्धारा खिलेडी आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 2पर कोविड-19 टिकाकरण केन्द्र पर सुपरवायजर डाँ.भवरलाल कटारे ने दौरा किया,केंद्र पर 18+के 200पुरुष एवं महिलाओं ने कोवेसिल्ड टीके का पहला डोज लगाया गया,वही केंद्र पर अलसुबह से ही कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने के लिए ग्रामीणों मे उत्साह देखा गया प्रशासनिक कर्मचारी एवं ग्रामीणों की जागरूकता के कारण 18 वर्ष से अधिक आयु के बड़ी संख्या मे खिलेडी,फुलेडी,पान्दा,पंचमुखि के पुरुष एवं महिलाओं ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने पहुचे। टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों ने लगवाया टीका, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी ने अपनी अपनी  बारी से टीके लगवाए।

जिसमे सी. एच. ओ. राहुल , नारायण भोईदया, एएनएम श्रीमती संगीता भाभर,एएन एम सुनिता धुंध, आशा सहयोगी कौशल्या पाटीदार,आशा कार्यकर्ता मयूरी पवार,धीरजबाला,रानू एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।


Share To:

Post A Comment: