अलीराजपुर~जिला कोविड कमांड एवं काॅल सेन्टर हर दिन ले रहा कोरोना पाॅजीटिव व्यक्यिों से जानकारी ~~
अलीराजपुर। जिले में कोरोना पाॅजीटिव व्यक्तियों के स्वास्थ्य, उन्हें मिलने वाले उपचार एवं कोविड केयर सेन्टर पर मिलने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी प्रतिदिन कोविड कमांड एवं काॅल सेन्टर से ली जा रही है। इस व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन के दिषा निर्देशन में जिला स्तरीय कोविड कमांड एवं काॅल सेन्टर जिला पंचायत परिसर में बनाए गया है। जिला स्तरीय कमांड एवं कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मचारी कोराना संक्रमित पाॅजीटिव व्यक्यिों से प्रतिदिन संपर्क करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी, उनके कान्ट्रेक्ट में आए व्यक्यिों की जानकारी, कोविड केयर सेन्टर पर मिल रही भोजन, स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं, चिकित्सक एवं पेरामेडीकल स्टाॅफ के द्वारा स्वास्थ्य उपचार परीक्षण करने, भोजन, पीने के पानी, कोविड केयर सेन्टर की सफाई आदि की व्यवस्थाओ आदि की जानकारी प्रतिदिन ले रहे है। इतना ही नहीं प्रत्येक व्यक्ति से मोबाइल पर संपर्क करके पाॅजीटिव व्यक्ति के परिवारजनों की कोरेाना जांच, उनके होम क्वारेन्टीन रहने सहित परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी एकत्र की जा रही है। किसी भी व्यक्ति के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित परेशानी के बारे में जानकारी देने पर तत्काल उक्त व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। काॅल सेन्टर के माध्यम से मिलने वाली समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। उक्त संबंध में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कोविड कमांड एंव काॅल सेन्टर के माध्यम से प्रत्येक कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति से हमारी टीम सतत संपर्क में रहकर जानकारी लेती है। उक्त काॅल सेन्टर पर तैनात कर्मचारी प्रतिदिन जानकारी एकत्र करके हमें प्रदान करते है। उक्त जानकारी पर तत्काल हमारी टीम के सदस्य कार्रवाई प्रारंभ करते है। उन्होेंने बताया जिला पंचायत में कोरोना काॅल सेन्टर भी स्थापित है, जिसके संपर्क नं. 9329109475 एवं 9516671075 है। कोरेाना संबंधित किसी भी तरह की जानकारी हेतु उक्त नंबरों पर संपर्क कर सकते है। उक्त काॅल सेन्टर नं. 24 घंटे संचालित है। उक्त नंबर पर कोरोना संबंधित लक्षण, उपचार, कोरोना से बचाव के उपाय सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
फोटो:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन काॅल सेन्टर पर तैनात कर्मचारियों को आवस्यक दिशा निर्देश देते हुए।
Home
अलीराजपुर
अलीराजपुर~जिला कोविड कमांड एवं काॅल सेन्टर हर दिन ले रहा कोरोना पाॅजीटिव व्यक्यिों से जानकारी ~~
Post A Comment: