रिंगनोद~खाटू नरेश बाबा श्याम के किर्तन मै झूमे श्रद्धालु किया आकर्षक श्रंगार~~

अनुराग डोडिया रिंगनोद~~


ग्राम रिंगनोद में विगत 12 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भोपावर रोड स्थित मैदान मै किया जा रहा है जिसके यजमान भिमा चौधरी परिवार और कथा व्यास प श्री मोहन जी शर्मा पलवाडा वाले के मुखारविन्द से कथा वाचन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया जा रहा है भागवत कथा के 4 थे दिन भगवान् श्री कृष्ण का जन्म बड़ी धूमधाम से मटकि फोड़ कर  मनाया गया जिसमे पाण्डाल और श्री व्यास गादी पर आकर्षक सज्जा कि गयी थी भोपावर रोड पर चल रही भागवत कथा मै महाआरती कर माखन मिश्री और महाप्रसादि का वितरण किया गया कथा मै प्रतिदिन कथा श्रवण के लिए बडी संख्या मै श्रद्धालु एकत्रित हो रहै है वही कथा के छठे दिवस बाबा श्याम किर्तन का आयोजन किया गया जिसमै बाहार से पधारे गायक सौरभ शर्मा (वीशी) और गायिका कोमल तिवारी (कानपुर) ने एक से बडकर एक भजनो की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया और श्रद्धालुओ को झुमने पर मजबुर कर दिया कडकडाती ठंड मै भी श्रद्धालुओ को बांधे रखा वही बाबा को छप्पन भोग लगाकर अखण्ड ज्योत के साथ ही आकर्षक मनमोहक श्रंगार किया गया पाण्डाल मै नित्य प्रति रात्री मै सुंदरकाण्ड और भजनो के आयोजन भी किये जा रहै है


Share To:

Post A Comment: