बाकानेर~कमजोर और मरीजों की की सेवा करने से मन को शांति मिलती है करण सिंह तोमर~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर ~ खुद जिए सबको जीना सिखाए अपनी खुशियां चलो बाट आए l इसी बात को साबित किया है करण सिंह गुलाब सिंह तोमर राजपूत ने 17 फरवरी को अपने बेटे की सालगिरह मनाते हैं हाला के 28 अगस्त 2012 को उनका बेटा डॉक्टर सागर प्रताप सिंह तोमर एक हादसे में ईश्वर को प्यारे हो गए तब से ही बेटे की पैदाइश पर अस्पताल आश्रम पहुंचकर बीमारों की सेवा कर रहे हैं आज अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए आश्रम पहुंचकर जरूरतमंदों वस्त्र भेंट किए तथा उन को खाना खिलाया करण तोमर से जब हमारे संवाददाता बात की तो बताया कि कमजोरो की सेवा करने पर मन को शांति मिलती है पिछले 9 साल से अस्पताल और आश्रम में पहुंचकर बीमार और कमजोरो की मदद कर रहे हैं उन्होंने बताया कि मेरे बेटे का भी यही लक्ष्य था कि वह कमजोर की मदद करेगा और 28 अगस्त 2012 को हादसे में ईश्वर से जा मिला लेकिन उसकी जो तमन्ना थी मैं उसे पूरा करूंगा इस अवसर पर बा कानेर सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नर्सिंग गहलोत डॉक्टर निलेश पाटीदार स्वास्थ्य कार्यकर्ता ममता बघेल डॉ रीना करण सिंह तोमर राजपूत मीडिया कर्मी अरुण वैष्णव सैयद अखलाक अली समीर खान अशफाक बबलू भाई विक्की अयाज मौजूद थे
Home
धार
बाकानेर~कमजोर और मरीजों की की सेवा करने से मन को शांति मिलती है करण सिंह तोमर~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
Post A Comment: