नसरुल्लागंज ~ प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कई प्रदर्शनी लगाई गई है ~~

नसरुल्लागंज तहसील एवं रेहटी तहसील की महिलाएं घर बैठे चला रही है उद्योगों जैसे चूड़ी कंगन बनाना गरम मसाला तैयार करना मेक्रम के सुंदर-सुंदर सामान बनाकर मार्केटिंग मैं सप्लाई कर रही हैं ~~

जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है जिससे बे अपने परिवार का अच्छे से लालन-पालन कर रही है~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~

नसरुल्लागंज में हो रहे प्रेम सुंदर मेमोरियम क्रिकेट टूर्नामेंट में सीहोर जिले की समस्त विभागों की एवं गांव में महिलाओं द्वारा  चलाया जा रहे उद्योगों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें नसरुल्लागंज तहसील रहेटी तहसील की महिलाएं घर बैठे उद्योग का काम कर रही है जिसमें बहुत सी महिलाएं अलग-अलग उद्योग चला रही हैं जैसे कि चूड़ी कंगन बनाना हाथ की चक्की (गट्टी) से मसाला तैयार करना जैसे गरम मसाला मिर्ची पाउडर धना पाउडर हल्दी  पाउडर एवं कुछ महिलाएं मेक्रम के धागे से बने हुए आइटम जैसे तोरण द्वार झूमर एवं कई प्रकार के सामग्री इस प्रदर्शनी में आपको ग्रामीण द्वारा बनाई गई बहुत सी चीजें देखने को मिल जाएगी यह सभी चीज देखने के बाद पता लगता है कि इन तहसीलों की महिलाओं को सही से सरकार मदद कर दे तो यह सभी महिलाएं बहुत बड़ा उद्योग चला सकती हैं   जब इस प्रदर्शनी में श्रीमती रजनी वर्मा ने  बताया की  इस संस्था में  कई महिलाएं काम कर रही हैं हमारी कोशिश यही है कि सभी महिलाएं इस प्रकार का काम सीखें और अपने घर बैठे छोटे उद्योग खोलें जिससे वे अपने घर परिवार का अच्छे से लालन पालन कर सकती है


Share To:

Post A Comment: