धार ~मीना अग्रवाल  कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

धार ~ पूरे लॉकडाउन पीरियड में जब सभी दूर जनता में कोविड-19 को लेकर दहशत व्याप्त थी तब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के पैरालीगल वालंटियर मीना अग्रवाल द्वारा विभाग के मार्गदर्शन में प्रवासी मजदूरों व अन्य गरीब निर्धन परिवारों को राशन , मास्क , कपड़े  व सैनिटाइजर  वितरण के साथ-साथ जरूरतमंदों को घर पहुंच दवाई सेवा उपलब्ध कराई तथा अनेक जागरूकता शिविर समय-समय पर लगाकर जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया। मीना अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  ( सालसा ) जबलपुर द्वारा प्रदत्त कोरोना योद्धा प्रशस्ति  पत्र जिला सत्र न्यायाधीश महोदय विनोद कुमार द्विवेदी द्वारा प्रदान किया गया।


Share To:

Post A Comment: