*झाबुआ~आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित रम्भापुर और नोगावा सोसाइटी के चुनाव कल*~~

*सोसाइटी संचालकों के लिए कल दिनांक 25 फरवरी होगी वोटिंग*~~

*जीते हुए संचालक बनाएंगे सोसाइटी का नया अध्यक्ष*~~

*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~

झाबुआ - जिले में संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी सोसाइटी का चुनाव कराने की घोषणा होते ही रम्भापुर और नोगावा सोसाइटी में प्रचार प्रसार सुरु हो गया था। चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन कल 25 फरवरी को होना हैं वोटिंग, सोसाइटी नोगावा के निर्वाचन अधिकारी ओपी पँवार और रम्भापुर सोसाइटी के निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन इन सोसाइटी में संचालकों के चुनाव संम्पन करवाएंगे। बात रम्भापुर सोसाइटी की करे तो यहाँ कुल कृषक मतदाताओं की संख्या 2 हजार 400 सौ 81 हैं जिसमे 156 लोग डिफाल्दर है।जो बाहर हो गए ये लोग मतदान और उम्मीदवारी नही करेंगे। 22 उम्मीदवार मैदान में जो अपनी- अपनी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।  जिसमे एक महिला उम्मीदवार जो कि भाजपा प्रत्यासी हैं वो निर्विरोध चुनाव जीत कर आ गई। और 21उम्मीदवार अभी भी मैदान में हैं जो एक दूसरे के आमने सामने चुनाव लड़ेंगे। वही जो सञ्चालक जीत कर जायगा वही सोसाइटी अध्यक्ष का चयन करेंगे। तो वही बात नोगावा की करे तो यहाँ इस सोसाइटी में कुल मतदाताओं की संख्या 3 हजार 83 हैं। जिसमे 1200 लोग डिफाल्दर हैं। वो मतदान नही कर पाएंगे। और उम्मीदवार कर रहे 34 लोग जिसमे 11 बीजेपी और 11 कांग्रेस और 12 लोग उम्मीदवार कर रहे है वो निर्दलीय हैं।


Share To:

Post A Comment: