।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 25 फरवरी 2021 गुरुवार संवत् 2077 मास माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि सायं 05:19 बजे तक रहेगी पश्चात् चतुर्दशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:55 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:25 बजे होगा । पुष्य नक्षत्र दोपहर 01:17 बजे तक रहेगा पश्चात् अश्लेषा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कर्क राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 02:03 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 से 01:01 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो जीरा का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज विश्वकर्मा जयंती , गुरु पुष्य योग , कल्पादि , डेझर्ट उत्सव , गुरु गोरखनाथ व मुनी धर्मनाथ जयंती ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप मानसिक रुप से व्यग्र रहेंगे । आज भावना में अधिक ना बहे इसका ध्यान रखे । इससे वाणी पर संयम न रहने के कारण ग्लानि हो सकती है । माता के स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखे । स्थाई संपत्ति से संबंधित चर्चा टाले । वाहन चलाते समय ध्यान रखे तथा जलाशयो से दूर रहे ।
वृषभ :~ आज आप तन - मन से हलकापन अनुभव करेंगे । उत्साह में वृद्धि होगी । मन भी संवेदनशील रहेगा । कल्पनाशक्ति में वृद्धि होने के कारण आप काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे । पारिवारिक विषयो में रुचि लेंगे और प्रवास होगा । आर्थिक बातों पर अधिक लक्ष्य रखें । रुचिकर भोजन भी मिल सकता है ।
मिथुन :~ कार्य संपन्न होने में विलंब होने पर भी प्रयास चालू रखे । आपके कार्य निर्धारित रुप से संपन्न होंगे । आर्थिक आयोजन में प्रारंभ में कुछ बाधाएँ आएँगी , लेकिन बाद में फिर आपके मार्ग खुलते हुए दिखेंगे । नौकरी तथा व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मचारियों के साथ वातावरण मेलजोल भरा रहेगा ।
कर्क :~ आज आप मित्रों व स्नेहीजनों के साथ बहुत उल्लास के साथ बिताएँगे । प्रवास या यात्रा हो सकती है । सुरुचिपूर्ण भोजन का स्वाद लेंगे । भावनाशील भी रहेंगे । आर्थिक लाभ का दिन है ।
सिंह :~ अधिक भावुकता के कारण आपके मन में व्यग्रता रहेगी । स्त्रीवर्ग से आज संभलकर चले । दलीलबाजी या चर्चा , विवाद से बचे । कोर्ट - कचहरी के मामले में सावधान रहे । व्यवहार में संयम और विवेक रखे । अधिक खर्च होगा ।
कन्या :~ आज का दिन आनंद-उल्लास में बीतेगा । आपको विविध क्षेत्रों में लाभ मिलेगा । इससे स्त्री मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी । मित्रो के साथ सुंदर , मनोहर स्थल का आयोजन करेंगे । संतानो से शुभ समाचार मिलेंगे ।
तुला :~ आज आपके लिए शुभ है । नौकरी या व्यावसाय में अनुकूल वातावरण रहेगा । उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे । पदोन्नति हो सकती है । पारिवारिक प्रफुल्लित वातावरण रहेगा । माता से लाभ होगा । सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी ।
वृश्चिक :~ नौकरी या व्यावसाय मे संभलकर कार्य करे । उच्चाधिकारियों के नकारात्मक रवैये से आपको कष्ट हो सकता है । शारीरिक आलस्य रहेगा । संतानो से मतभेद होगा । महत्वपूर्ण निर्णयो को आज टाले। खर्च हो सकता है । छोटा प्रवास कर सकते हैं ।
धनु :~ आज किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करे । बीमारी के उपचार भी प्रारंभ न करे । वाणी और व्यवहार पर संयम रखे । अधिक संवेदनशीलता मन व्यथित रहेगा । स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें । खर्च बढेगा । अनैतिक संबंध और निषेधात्मक कार्यों से दूर रहें ।
मकर :~ आज आपका दिन शुभ बीतेगा । व्यावसाय में विकसित होने की बहुत संभावनाएँ हैं । दलाली , कमिशन , ब्याज आदि की आय में वृद्धि होगी । इससे आपका आर्थिक स्तर मजबूत बनेगा । आपकी मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । छोटे प्रवास का योग हैं ।
कुंभ :~ आज का आपका दिन आनंददायी होगा । कार्य में सफलता तथा यश - कीर्ति प्राप्त होगी । परिवारजनों के साथ अच्छी तरह से दिन बीतेगा । नौकरी और व्यावसाय में सहकर्मियों का बहुत सहयोग मिलेगा । घर में आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
मीन :~ आज आपकी सृजनशक्ति में अधिक निखार आएगा । कल्पनाशक्ति के कारण साहित्य के विश्व की सैर करेंगे । विद्यार्थियों के लिए अनुकूल है । स्वभाव में अधिक भावुकता रहेगी ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: