नसरुल्लागंज~ नगर परिषद चुनाव के लिए दोनों पार्टियों की तरफ से अध्यक्ष की दावेदारी हर व्यक्ति करने लगा~~
पार्षदों में भी होड़ लगी हुई है देखना है की पार्टियां किसके हाथ में चाबी देती है ~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नसरुल्लागंज नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए सामान्य सीट की है उसके बाद से ही नगर में दोनों पार्टियों की तरफ से कई नाम सामने आने लगे हैं जिसे देखो बे बड़े नेताओं के मिलने जुलने लगे हैं एवं अपना नाम की दावेदारी पैस कर रहे हैं ऐसा ही क्रम पार्षदों का है वह भी बड़े-बड़े नेताओं के पास जाकर अपनी दावेदारी पैस कर रहे हैं जिसमें बीजेपी की तरफ से एवं कांग्रेस की तरफ से कई नाम सामने आ चुके हैं देखना है कि इनमें से अध्यक्ष पद लड़ने के लिए पार्टी किस व्यक्ति को टिकट देती है इसी प्रकार पार्षदों का भी यही हाल है अब देखना है कि कौन सा व्यक्ति अपनी सूज भुज से बड़े मंत्रियों को मना कर टिकट लेने में कामयाब होता है यह देखने वाला विषय है
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~ नगर परिषद चुनाव के लिए दोनों पार्टियों की तरफ से अध्यक्ष की दावेदारी हर व्यक्ति करने लगा~~
पार्षदों में भी होड़ लगी हुई है देखना है की पार्टियां किसके हाथ में चाबी देती है ~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: