रिंगनोद~सफाई कर्मचारियों को विगत 8 माह से अपना वेतन नहीं मिलने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
ग्राम पंचायत रिंगनोद बस स्टैंड पर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने विगत 8 माह से अपना वेतन नहीं मिलने पर पंचायत भवन के मेन गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर 15 दिसंबर मंगलवार को सुबह से धरने पर बैठे हैं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पंचायत से उन्हें विगत 8 माह से वेतन नहीं मिला है जब तक उन्हें उनका वेतन नहीं मिल जाता तब तक वे किसी भी व्यक्ति को पंचायत का ताला खोलकर अंदर नहीं जाने देंगे उनका भूख हड़ताल का यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है जब तक उन्हें उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती । वहीं पंचायत सचिव छुट्टी पर चल रहे हैं
Home
धार
रिंगनोद~सफाई कर्मचारियों को विगत 8 माह से अपना वेतन नहीं मिलने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: