सीहोर\नसरुल्लागंज ~सातदेव नर्मदा घाट पर रेत का अवैध उत्खनन ~~
प्रशासन की निगाहों के सामने हो रहा है इसे प्रशासन रोकने में नाकाम~~
सीहोर~जिला सीहोर ब्यूरो आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~~
नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सातदेव मैं प्रतिदिन कई ट्रैक्टरों से रेत का अवैध रूप से स्टार्ट कर रात्रि में कई ट्रकों मैं यह रेत भरी जाती है जिसकी जानकारी सभी अधिकारियों को है लेकिन इस अवैध उत्खनन को रोकने के लिए आज तक किसी अधिकारी ने इस घाट पर जाकर कोई भी कार्रवाई नहीं की इसलिए अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले व्यक्तियों को पूर्ण रूप से शासन द्वारा ढील देकर यह काम खुलेआम करवाया जा रहा है क्योंकि आज तक इन रेत माफियाओं को रोकने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए तो यह सभी रेत माफिया खुलेआम रेत निकाल कर खुलेआम ट्रकों में भरकर भेज रहे हैं देखना है कि अब प्रशासन कुछ कार्रवाई करती है या नहीं
Home
सीहोर
सीहोर\नसरुल्लागंज ~सातदेव नर्मदा घाट पर रेत का अवैध उत्खनन ~~
प्रशासन की निगाहों के सामने हो रहा है इसे प्रशासन रोकने में नाकाम~~
सीहोर~जिला सीहोर ब्यूरो आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~~
Post A Comment: