धार~अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा बैठक संपन्न~~

धार। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा की एक दिवसीय बैठक का आयोजन नगर के धामनंडी क्षेञ में स्थि‍त आंकणेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक में महिला महासभा की जिलाध्यक्ष श्रीमति सरिता शास्त्री ने सर्व प्रथ‍म भगवान महादेव की पूजा-अर्चना कर विधिवत रुप से बैठक की शुरुआत की , साथ ही बैठक के मुख्य उदेदश्य व महिला महासभा द्वारा पूरे वर्ष में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया । तथा नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पञ भी सौंपे , बैठक के बाद भजन गाने का भी आयोजन किया । अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा की जिलाध्यक्ष सरिता शास्त्री ने प्रदेशाध्यक्ष ( महिला मंडल ) की अनुशंसा से जिला कार्यकारिणी में सर्वश्री श्रीमति ममता जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कल्पना मंडलोई बाग को उपाध्यक्ष, रेखा मिश्रा को सचिव, त्रिवेणी शर्मा को कोषाध्यक्ष, अनुपमा काशिव को सह-सचिव, प्रतिभा मिश्रा को कार्यालय मंत्री एवं विनिता जोशी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। साथ जिलाध्यक्ष श्रीमती सरिता शास्त्री  ने तहसील महिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की घोषणा की। जिसमे सर्वश्री रितू शर्मा को तहसील मनावर, उषा शर्मा को गंधवानी, हेमलता अत्रे को निसरपुर एवं स्मिता पंकज शर्मा को बदनावर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष श्रीमति शास्त्री ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की हमारा संगठन ब्राम्हणों की एकता स्थापित करना वर्तमान मे हमारा समाज देशांतर के कारण विभिन्न भागों मे फैला है सभी ब्राम्हण वर्गों को एक माला मे पिरोना है, हमे हमारा परिचय मे केवल हम ब्राम्हण है , कौन से मे केवल ऋषी गोत्र का नाम ले, समाज मे व्याप्त कुरुतियों समाप्त करवाना है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमला दुबे थी जिसने अपना मंदिर एवं मकान समाज को दान देने की घोषणा की है। अंत मे आभार सचिव श्रीमति रेखा मिश्रा ने माना। उक्त जानकारी प्रवक्ता श्रीमति विनिता जोशी ने दी।

           


Share To:

Post A Comment: