*झाबुआ~सड़क पर कीचड़ से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद डाल रहा है मोहर्रम*~~
*नगर की व्यवस्थाओं के लिए मेघनगर एसडीएम सख्त नगर परिषद को दिए निर्देश*~~
ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025~~
झाबुआ - झाबुआ जिले के मेघनगर के मुख्य मार्गों पर बड़े बड़े गड्डों की वजह से हादसा होने की संभावना थी। वही स्कूल प्रारंभ हो जाने से बच्चों को स्कूल जाने में भी कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। उक्त मामलों पर संज्ञान लेते हुए नवागत एस.डी.एम एल.एन. गर्ग द्वारा नगर परिषद सी.एम.ओ .विकास डाबर को निर्देश दिए कि नगर के मुख्य मार्गो पर मोहर्रम डलवावे ओर जहाँ भी कीचड़ हो उन स्थानो को चिन्हित कर मोहर्रम डाले , उसके बाद नगर परिषद सीएमओ द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर आज से मोहर्रम डालने का कार्य शुरू हो गया, एसडीएम के इस कदम की नगर के समाजसेवियों द्वारा तारीफ की जा रही है साथ ही नगर परिषद सीएमओ ओर एसडीएम की कार्यप्रणाली की हर कोई तारीफ कर रहा है। ज्ञात रहे मेघनगर जनपद के सी ओ विरेन्द्र सिंह रावत एवं नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर की प्रशंसा कलेक्टर रोहित सिंह ने भी प्रशंसा पत्र के माध्यम से की है। अब नवागत एसडीएम की नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की पहल को हर कोई सराह रहा है।
Home
झाबुआ
*झाबुआ~सड़क पर कीचड़ से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद डाल रहा है मोहर्रम*~~
*नगर की व्यवस्थाओं के लिए मेघनगर एसडीएम सख्त नगर परिषद को दिए निर्देश*~~
ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025~~
Post A Comment: