।।  *सुप्रभातम्*  ।।
                ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 25 सितंबर 2020 शुक्रवार संवत् 2077 मास प्रथम आश्विन ( अधिक ) शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सायं 06:44 बजे तक रहेगी पश्चात् दशमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:17 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:19 बजे होगा । पूर्वा षाढा नक्षत्र सायं 06:31 बजे तक रहेगा पश्चात् उत्तरा षाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मध्य रात्रि 12:42 बजे तक धन राशि मे भ्रमण करते हुए मकर राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 10:50 से 12:20 बजे तक रहेगा । अभिजीत् मुहूर्त दोपहर 11:56 से 12:43 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।

                   *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
         श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम. पी.
                  मो. नं.  9425491351

                    *आज का राशिफल*

          मेष :~ आज आप निर्धारित कार्य आसानी से पूरा कर सकेंगे , परंतु आप जो प्रयत्न कर रहे हैं वे गलत दिशा में होती हों , ऐसा हो सकता है । धार्मिक या मांगलिक अवसरों पर उपस्थित होंगे । तीर्थयात्रा का योग है । गुस्से पर काबू रखें । क्रोध के कारण नौकरी - धंधा की जगह या घर में मनमुटाव की संभावना रहेगी ।

          वृषभ :~ आज कार्य समय पर पूरा न होने पर हताशा आयेगी । कार्य सफलता में विलंब होगा । खान - पान से स्वास्थ्य खराब होगा । नए कार्य के लिए उचित समय नहीं है । यात्रा में विघ्न आएँगे । आफिस या व्यवसाय में अत्यधिक कार्य के कार्यभार से थकान होगी । योग साधना और आध्यात्मिकता आज मानसिक शांति प्रदान करेंगे ।

          मिथुन :~ आरामदायक और प्रसन्नतापूर्वक दिन की शुरुआत स्फूर्ति के साथ करेंगे । मेहमानों और मित्रों के साथ पार्टी पिकनिक और समूह भोजन का आयोजन करेंगे । नए कपड़े , गहने और वाहन की खरीदारी का योग है । सार्वजनिक जीवन में आपको सम्मान मिलेगा और लोकप्रिय बनेंगे । व्यापार में भागीदारी से लाभ होगा ।

          कर्क :~ आज आप चिंता रहित और खुश रहेंगे । पारिवारिक सदस्यों के साथ समय देंगे और उनके साथ आनंदपूर्वक घर में समय व्यतीत करेंगे । कार्य में सफलता और यश मिलेगा । नौकरीपेशावालों को नौकरी में लाभ होगा । साथी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । प्रतिस्पर्धियों की चाल निष्फल जाएगी ।

          सिंह :~ आज आप तन - मन से स्वस्थ रहेंगे । आपकी आंतरिक सृजनात्मकता नया स्वरूप प्रदान कर सकेगी । साहित्य लेखन में कुछ नया करेंगे । प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात सुखद रहेगी । संतानों की प्रगति का समाचार मिलेगा । विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा है । साथ ही कोई पुण्यकार्य होगा । आध्यात्मिक वृत्ति बढ़ेगी ।

          कन्या :~ आज आप थोड़ी प्रतिकूलताओं के साथ तैयार रहें । स्वास्थ्य नरम रहेगा । मन चिंताओं से घिरा रहेगा । माता के साथ सम्बंधों में तनाव होगा अथवा उनकी तबीयत खराब होगी । स्वजनों के साथ उग्र वाद - विवाद से मनमुटाव रहेगा । स्वाभिमान भंग न हो ध्यान रखे । थकान , वाहन आदि के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल नहीं है । पानी से भय रहेगा ।

          तुला :~ नए कार्य के लिए खूब अनुकूल दिन है । भाग्यवृद्धि और धनलाभ हैं । पारिवारिक या व्यावहारिक कार्य के अवसर पर बाहर जाना पड़ेगा । नजदीक के स्थान पर धार्मिक प्रवास का आयोजन होगा । विदेश से समाचार मिलेगा । भाई - बहनों के साथ के सम्बंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे ।

          वृश्चिक :~ परिवार में सुख - शांति रहेगी । सगे - सम्बंधियों और मित्रों का आगमन होगा ।  धार्मिक कार्यों में खर्च होगा । अलंकारों तथा सुगंधित पदार्थों की खरीदारी होगी । आपकी वाणी के प्रभाव से अन्य लोगों को मोहित कर सकेंगे । धन लाभ होगा कौटुंबिक प्रश्नों का सुखद हल आएगा । विद्यार्थियों को निश्चितरूप से सफलता मिलेगी ।

          धनु :~ संतानों का सुख और स्वास्थ्य में सुधार एवं पढ़ाई में सफलता के लिए उत्तम समय है । विदेश व्यापार से लाभ होगा । अपने हाथ से धार्मिक एवं मांगलिक कार्य होंगे । स्नेहीजनों और मित्रों का मिलन होगा । आर्थिक लाभ होगा ।  समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । सुरुचिपूर्ण भोजन मिलेगा । स्वास्थ्य बना रहेगा ।

          मकर :~ स्वास्थ्य की शिकायत रहेगी । मन में उच्चाटन रहेगा । व्यवसाय में सरकार का हस्तक्षेप बढ़ेगा । धार्मिक कार्यों मे खर्च होगा । आध्यात्मिक और धार्मिकता में वृद्धि होगी । शत्रुओं द्वारा परेशान किये जाएँगे । बाई आँख में तकलीफ और कर्ज होगा ।

          कुंभ :~ मांगलिक कार्य और नए कार्यों के लिए बहुत शुभ दिन है । पत्नी और संतानों से शुभ समाचार मिलेगा । मित्र मंडल तथा बुजुर्ग वर्ग से तथा नौकरी - धंधा में बहुविध लाभ होगा । आय के साधनों में वृद्धि होगी ।

           मीन :~ आपके हरे कार्य सफलता पूर्वक होंगे । नौकरी और व्यवसाय में पदोन्नति और वृद्धि होगी । व्यापारियों के रुके पैसे मिलेंगे । पिता तथा बुजुर्गवर्ग से लाभ होगा । आर्थिक लाभ और परिवार में आनंद छाएगा । सरकार की तरफ से लाभ । सार्वजनिक मान - सम्मान में वृद्धि और गृहस्थजीवन में सुख - शांति रहेगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: