बाकानेर~कांग्रेस के प्रदेश सचिव मौलाना उमर कासमी के पिता का निधन~~
बाकानेर ~खरगोन जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मौलाना उमर कासमी जी के पिता जी श्री मुबारक भाई कपड़े वालों का देहांत हो गया है जिन्हें उनके गृह नगर ग्राम गोगावा जिला खरगोन में दफनाया जाएगा।
हाजी मुबारक साहब 1970 से जिला कांग्रेस कमेटी खरगोन के सक्रिय सदस्य रहे हैं और गोगावा पंचायत में सदस्य भी निर्वाचित हुए और खरगोन जिले के सभी नेताओ के चहिते रहे हैं सरपंच, विधायक, सांसद सभी चुनाओ में वो अहम भूमिका निभाते रहे हैं उनका जाना क्षेत्र में कांग्रेस के बहुत बड़ी छती है जेसे ही उनके देहांत की खबर क्षेत्र में सन सनी की तरह फेली सभी सकते में आ गए और खरगोन जिला कांग्रेस कमेटी के पद अधिकारियों के साथ हमारे लोकप्रिय विधायक माननीय रवि जोशी जी तुरंत शौक संवेदना व्यक्त करने श्री कासमी के घर पहुंचे और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री माननीय बाला बच्चन जी ने श्री कासमी जी को फोन कर शोक प्रकट किया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह जी और माननीय कमलनाथ जी ने भी शोक प्रकट किया !
Post A Comment: