बदनावर~लियाकत पटेल बदनावर विधानसभा से कांग्रेस के हो सकते हैं प्रत्याशी~~

बाकानेर  /बदनावर विधानसभा से टिकट मांग रहे युवा प्रत्याशी लियाकत जी पटेल ने हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है और अनेक बार देश के कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी से मुलाकात की कांग्रेस संगठन के अनेक पदों पर रहते हुए हमेशा जनहित में युवाओं के हित में किसानों के हित में आंदोलन धरने प्रदर्शन ज्ञापन घेराव किया है ये किसी से  छुपा हुआ नहीं है पिछले दो दशक की बात करें तो लियाकत पटेल और उनके साथियों ने हमेशा आम जनता और किसानों के हित में हमेशा अपनी आवाज को बुलंद किया है चाहे सत्ता में रहे हो विपक्ष में रहे हो हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आमजन के विकास के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे ऐसे कुशल नेतृत्व को हमारी ओर से अग्रिम बधाइयां बहुत-बहुत शुभकामनाएं और विधानसभा से अवसर दिया जाए या इनकी पसंद को योगेश जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाए  जय हिंद जय भारत जय कांग्रेस!


Share To:

Post A Comment: