दसई~~6वर्षो से फरार चल रहा आरोपी को अमझेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

जिला पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक धार तथा एसडीअोपी सरदारपुर एवं अमझेरा थाना प्रभारी रतनलाल मीणा के नेतृत्व मे लगातार चल रहे स्थाई व फरार वारंटियो तथा उद्धोषित आरोपियों की धर पकड के अभियान के तहत थाना अमझेरा पुलिस द्वारा घटना दिनांक 3,4,2015 को फरियादी विष्णुप्रसाद पिता भगवन्तराव पाठक निवासी रालामण्डल ने रिपोर्ट दर्ज कराई उसकी नाबालिक लडकी उम्र 15 वर्ष को आरोपी नर्वेश पिता राकेश डामोर भील निवासी पिपली थाना कालीदेवी जिला झाबुआ का जबरन बहला फूसलाकर शादी करने की नियत से भगाकर ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक 339/2015धारा363,366-ए,भादवि एवं 5एल6पास्को एक्ट का कायम कर उक्त नाबालिक लड़की को  दिनांक 8,12,2015को दस्तयाब किया गया आरोपी नर्वेश घटना दिनांक से फरार होने से फरारी चालान कर श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार के द्धारा उक्त बदमाश की गिरफ्तार हेतु 5000हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की गई है,उक्त बदमाश को दिनांक 13,7,2020 को कस्बा कालीदेवी मे अमझेरा थाना प्रभारी रतनलाल मीणा, अजय वर्मा,प्रमोद चौहान, रामगोपाल आदि ने उसके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।उक्त बदमाश टाप-10 की सूची मे भी था जिसे आज दिनांक 14,7,2020 को न्यायालय सरदारपुर पेश किया गया है।


Share To:

Post A Comment: