बैतूल~यूरिया की कमी व कालाबाजारी बंद होने कॉग्रेस का ज्ञापन~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
शाहपुर - घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी एवं कालाबाजारी को लेकर विधायक ब्रह्मा भलावी के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राधेश्याम बघेल को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने बताया कि जहां किसानों को 10 खाद की बोरी की आवश्यकता है वहां सिर्फ एक खाद की बोरी उपलब्ध करा रहे है। कुछ व्यापारियों द्वारा यूरिया की बोरियों का स्टॉक करके यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है।ज्ञापन में कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जल्द ही किसानों को आवश्यकता अनुसार नगद में यूरिया उपलब्ध कराई जावे नही मार्केट में महंगी यूरिया मिल रही है । तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान वसिष्ट कांग्रेसी नन्हे लाल यादव , धर्मेंद्र शुक्ला,पहलवान सिंह ,अनिल गुप्ता ,आशिष मालवीय ,संतोष सराठकर , सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment: