*कुक्षी~आईएएस एसडीएम विवेक कुमार ने शहर को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही*~~


*तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने किया कॉन्टेंट एरिया का निरीक्षण नगर परिषद के द्वारा किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव*~~

*सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी*~~

कुक्षी- कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार के निर्देशन पर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है कुक्षी शहर में बीती रात चार कोरोना पाजिटिव संक्रमित मरीज निकलने के बाद प्रशासन द्वारा मिले मरीजों को धार भेजा गया वही परिवार जनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया रात्रि में ही क्षेत्र को सील कर दिया गया था वही आज सुबह तहसीलदार सुनील कुमार डावर द्वारा कंटेंट् एरिया का निरीक्षण किया गया एवं एरिया की व्यवस्था भी देखी गई
स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत ने बताया पाए गए कोरोना संक्रमित  मरीज के संपर्क मैं आए व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा जानकारी खंगाली जा रही है स्वास्थ विभाग द्वारा आठ लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें दो लोगों मे विशेष लक्षण दिखाई देने पर उन्हें भी आज धार भेजा जा रहा है नगर परिषद कुक्षी के सीएमओ कैलाश चंद्र कर्मा ने बताया नगर परिषद द्वारा शहर की लक्ष्मी कॉलोनी, आजाद कॉलोनी में सैनिटाइजर का कार्य कराया गया है नगर परिषद द्वारा शासन के दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है आईएसएस  एसडीएम विवेक ने बताया कुक्षी शहर वासी कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतें अपने आसपास भीड़ ना होने दें सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करें संक्रमण को लेकर सतर्कता की विशेष आवश्यकता है


Share To:

Post A Comment: