राजोद~राजेंद्रसूरी बैंक में जमाकर्ताओं की पूंजी सरकार से दिलाने की मांग को लेकर सायकल से भोपाल निकले सोमेश्वर~~

राजोद में किया सोमेश्वर का स्वागत, दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद~ राजेंद्रसूरी साख सहकारिता संस्था मर्यादित बैंक में जमा नागरिकों की करोड़ों रुपये की पूंजी को सरकार से दिलाने की मांग को लेकर धार जिले में कुक्षी के सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार कुक्षी से भोपाल तक सायकल यात्रा पर निकले हैं जो 21 जुलाई तक भोपाल पहुंचेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजेंद्रसूरी बैंक में उपभोक्ताओं की जमा पूंजी को सरकारी खजाने से दिलाने की मांग करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार 12 जुलाई को कुक्षी से वेदमाता गायत्री की पूजा अर्चना व अशीर्वद लेकर सायकल से भोपाल को निकले है। राजेंद्रसूरी बैंक की कुक्षी, बाग, रिंगनोद, दसाई, कड़ोदकला, छोटा नागदा, बिड़वाल आदि शाखाओं में होते हुए सोमेश्वर पाटीदार आज राजोद पहुंचे। राजोद में सिद्धिविनायक गणेश मंदिर बस स्टेंड पर राजेंद्रसूरी बैंक के जमाकर्ताओं ने सोमेश्वर पाटीदार का गर्मजोश से स्वागत किया तथा अपनी जमा पूंजी दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा। उल्लेखनीय है कि राजेंद्रसूरी बैंक की धार जिले में 9 शाखाएँ है जिसमे जमा कर्ताओं के करोड़ों रुपये जमा है और उपभोक्ताओं को बैंक द्वारा पैसा नहीं लौटाते हुए सारी शाखाएँ समेट ली गई है। अकेले राजोद शाखा में लगभग दो हजार खाताधारकों का बीस करोड़ से ज्यादा रुपया अटका पड़ा है ओर संचालक मंडल की इस हरकत से उपभोक्ताओं की खून पसीने की कमाई खटाई में पड़ गई है जिसके कारण  उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। राजेंद्रसूरी बैंक के जमाकर्ताओं का दर्द महसूस कर सोमेश्वर पाटीदार लगभग 500 किलोमीटर की सायकल यात्रा कर 21 जुलाई तक भोपाल पहुंचेंगे। सोमेश्वर पाटीदार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया   कि कोरोना महामारी के चलते लोगों को भारी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है,  मध्यप्रदेश शासन राजेंद्रसूरी बैंक उपभोक्ताओं का जमा पैसा सरकारी खजाने से भुगतान करें व बैंक से उक्त वसूली करे इस बात को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलकर बैंक के जमाकर्ताओं की पूंजी सरकारी खजाने से दिलवाने की मांग करेंगे यदि भोपाल में मुख्यमंत्री ने  सुनवाई नहीं कि तो सायकल से दिल्ली प्रस्थान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाऊंगा। इस दौरान बैंक की राजोद साखा के उपभोक्ताओं ने "सोमेश्वर तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे लगा कर सोमश्वर पाटीदार का उत्साह वर्धन किया व सहकारिता आयुक्त अम्बरीष वैद्य को फिर से धार जिले में पदस्थ करने पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए तथा सोमेश्वर पाटीदार को जलपान करवा राजोद से विदा किया।


Share To:

Post A Comment: